IPL 2023 KKR vs GT: गुजरात ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, बारिश की वजह से 45 मिनट देरी से शुरू हुआ मैच

आईपीएल 2023 का 39वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस (IPL 2023 KKR vs GT) के बीच है। गुजरात की टीम इस मैच में जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी और पिछली हार का बदला भी लेना चाहेगी। वहीं, कोलकाता की नजरें गुजरात पर लगातार दूसरी जीत दर्ज पर प्लेऑफ की रेस में बनी रहना चाहेगी। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी

गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (IPL 2023 KKR vs GT) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि, ईडन गार्डंस के मैदान पर बारिश हो रही है और खेल देरी से शुरू होगा। फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि बारिश बहुत तेज नहीं है और जल्द ही मौसम साफ होने की उम्मीद है।

IPL 2023 KKR vs GT: जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी कोलकाता की टीम

कोलकाता की टीम लगातार चार हार के बाद जीत की पटरी पर लौटी है। आरसीबी को इस टीम ने 21 रन से हराया था। अब गुजरात के खिलाफ भी कोलकाता की टीम कमाल करना चाहेगी।

यह भी पढ़ें: बॉस हो तो Mukesh Ambani जैसा, कर्मचारी को तोहफे में दिया 1500 करोड़ का 22 मंजिला घर

IPL 2023 KKR vs GT: अब तक सिर्फ दो मैच हारी है गुजरात की टीम

गुजरात टाइटंस की टीम इस टूर्नामेंट में सबसे कम मैच हारने वाली टीम है। गुजरात ने अब तक सिर्फ दो मुकाबले गंवाए हैं। वहीं, पांच में उसे जीत मिली है। कोलकाता और राजस्थान ने ही गुजरात को हराया है। ऐसे में कोलकाता की टीम लगातार दूसरी बार गुजरात को हराने की कोशिश करेगी। वहीं, गुजरात की कोशिश यह मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने पर होगी।

IPL 2023 KKR vs GT: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।

सब्सटीट्यूट्सः सुयश शर्मा, मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, टिम साउदी, कुलवंत खेजरोलिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स: एन जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड विसा, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

सब्सटीट्यूट्सः शुभमन गिल, श्रीकर भरत, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी, जयंत यादव।

Leave a Comment