IPL 2023 RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीता टॉस, चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को बल्लेबाजी का दिया न्योता

IPL 2023 RCB vs CSK Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच आज एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर आईपीएल 2023 का 24वां मुकाबला खेला जा रहा है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (IPL 2023 RCB vs CSK) ने टॉस जीतकर पहले चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को बल्लेबाजी का न्योता दिया है।

दोनों ही टीमों (IPL 2023 RCB vs CSK) में कई धाकड़ खिलाड़ी शामिल है, जिसको देखते हुए आरसीबी-सीएसके मैच बेहद रोमांचकारी होने की उम्‍मीद है।आरसीबी अपने घरेलू मैदान पर येलो आर्मी का टेस्ट लेगी। बता दें कि पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथों चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आरसीबी टीम जबरदस्त लय में दिख रही है।

मैच से पहले हम आपको बताते हैं कि आईपीएल के इतिहास में ये दोनों टीमें कितनी बार आमने-सामने आई हैं और कौन किस पर भारी पड़ा है? इसके साथ ही जानते हैं दोनों की संभावित प्‍लेइंग इलेवन क्‍या हो सकती है?

यह भी पढ़ें: IPL 2023: Sanju Samson ने Rashid Khan की निकाली हेकड़ी, छक्कों की हैट्रिक लगाकर मचाई सनसनी

IPL 2023 RCB vs CSK: हैड टू हैड रिकॉर्ड

आरसीबी और सीएसके के बीच हुए आईपीएल मुकाबलों की बात की जाए तो अभी तक आंकड़ों में चेन्नई आगे है। इन दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10 मैचों में जीत हासिल की है।

जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था। भले ही सीएसके आंकड़ों में बहुत आगे हो, लेकिन आरसीबी के लिए अच्‍छी बात ये है कि उसे आखिरी मैच (4 मई 2022 को पुणे में) में जीत मिली थी।

प्‍वाइंट्स टेबल में दोनों के समान अंक

आईपीएल 2023 के प्‍वाइंट्स टेबल की बात करें तो अभी तक आरसीबी और सीएसके 4-4 अंकों के बराबरी पर हैं। दोनों ही टीमों ने अब तक इस सीजन में चार-चार मैच खेले हैं, जिनमें से दो-दो जीते हैं तो दो-दो मैच हारे हैं। हालांकि नेट रन रेट के मामले में चेन्नई आरसीबी से थोड़ा आगे है। चेन्‍नई जहां छठे स्‍थान पर है तो बैंगलोर सातवें पायदान पर है।

आरसीबी की प्‍लेइंग इलेवन

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (C), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (W), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज

सीएसके की प्‍लेइंग इलेवन

डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना

Leave a Comment