IPL 2023 RCB vs LSG: लखनऊ ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, दोनों टीमों ने किया एक-एक बदलाव

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स (IPL 2023 RCB vs LSG) के बीच आईपीएल 2023 का 15वां मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी-अपनी प्‍लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। लखनऊ ने तेज गेंदबाज मार्क वुड को शामिल किया है। आरसीबी ने वेन पार्नेल को शामिल किया है।

इस मैच (IPL 2023 RCB vs LSG) में सबकी नजरें बैंगलोर के विराट कोहली और लखनऊ के केएल राहुल पर होगी। दोनों ही बल्लेबाजों से उनकी-उनकी टीमों को बड़ी पारी की उम्मीद होगी। वहीं जहां आरसीबी अपना पिछला मैच बुरी तरह हार कर आ रही है। तो वहीं लखनऊ ने अपनी आखिरी मैच में बड़ी जीत दर्ज की थी। ऐसे में इस मैच की पसंदीदा टीम भी एलएसजी ही है।

यह भी पढ़ें: TATA का नया प्लान लगा देगा मार्केट में आग! बैक-टू-बैक लॉन्च होंगी ये 4 SUV

IPL 2023 RCB vs LSG: दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी

आरसीबी की टीम पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 81 रन की करारी हार के बाद इस मुकाबले में उतर रही है और उसकी नजरें जीत की राह पर लौटने पर होंगी। अभी टूर्नामेंट अपने शुरुआती चरण में है लेकिन आसीबी के लिए डेथ ओवरों की गेंदबाजी चिंता का सबब बन गई है।

लखनऊ के फिरकी गेंदबाज तो फॉर्म में हैं ही, तेज गेंदबाज मार्क वुड भी विपक्षी बल्लेबाजों पर नकेल कसने में कामयाब रहे हैं। वुड पिछले मैच में वह फ्लू होने के चलते नहीं खेल सके थे। जहां तक बल्लेबाजी की बात है तो काइल मायर्स ने काफी प्रभावित किया है लेकिन कप्तान लोकेश राहुल और ऑलराउंउर मार्कस स्टोइनिस की फॉर्म चिंता का विषय है। क्विंटन डीकॉक भी कुछ खास नहीं कर सके हैं।

बैंगलोर बोल्ड क्रिकेट खेलने के लिए जानी जाती है और वह किसी भी टीम को अपने खेल से हैरान कर सकते है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। तो आइये ऐसे में जानते हैं कि इस दिलचस्प मैच में पिच और मौसम का क्या मिजाज रहने वाला है।

पिच रिपोर्ट

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। इस मैदान पर गेंद बल्ले पर अच्छी आती है, जिसका बल्लेबाज जमकर फायदा उठाते हैं। मैदान छोटा होने की वजह से चौकों-छक्कों की भी झड़ी इस मैदान पर देखने को मिलती है। वहीं चिन्नास्वामी में अक्सर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलता है। तेज गेंदबाजों के लिए यह पिच इतनी मददगार नहीं है। जबकि स्पिनर्स का फिर भी यहां दबदबा देखने को मिलता है। चिन्नास्वामी में पहली पारी का औसत स्कोर 183 रन है। ऐसे में दोनों टीमों में स्टार बल्लेबाज होने की वजह से बैंगलोर और लखनऊ के मैच में भी छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है। उम्मीद है कि यह मैच भी हाई स्कोरिंग होगा।

वेदर रिपोर्ट

बेंगलुरु का तापमान सोमवार को शानदार रहने वाला है। मैच वाले दिन सिटी ऑफ गार्डन्स का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस। 25 प्रतिशत तक ह्यूमिडिटी की संभावना है। वहीं 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी इस बात की भी उम्मीद है। इसी के साथ 10 अप्रैल को बेंगलुरु में आसमान पूरी तरह से साफ रहने वाला है, जिसका मतलब है कि दूर-दूर तक बारिश के कोई आसार नहीं है।

Leave a Comment