नई दिल्ली. Asia Cup 2023 का 10वां मुकाबला मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में एक बार फिर कुलदीप यादव की धारधार गेंदबाजी देखने को मिली. उन्होंने ब्लू टीम के लिए इस मुकाबले में कुल 9.3 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 4.52 की इकोनॉमी से 43 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. मैच के दौरान 28 वर्षीय ‘चाइनामैन’ स्पिनर ने सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, कसुन रजिथा और मथीशा पथिराना को अपना शिकार बनाया.
पाकिस्तान के खिलाफ चटकाए थे 5 विकेट:
श्रीलंका से पहले कुलदीप यादव का सिक्का चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भी जमकर चला था. उन्होंने ब्लू टीम के लिए आठ ओवरों की गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए थे. इस दौरान यादव के शिकार फखर जमां, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान और फहीम अशरफ बने थे.
भारत को मिली जीत:
श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 49.1 ओवरों में अपना पूरा विकेट खोते हुए 213 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कैप्टन रोहित शर्मा 48 गेंद में सर्वाधिक 53 रन बनाने में कामयाब हुए थे.
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 41.3 ओवर में 172 रन पर ही ढेर हो गई. विपक्षी टीम के लिए आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए दुनिथ वेलालागे ने 46 गेंद में 42 रन सर्वाधिक नाबाद पारी खेली, लेकिन वह भी टीम जीत नहीं दिला सके.