Rishabh Pant Health Update | क्रिकेट के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द मैदान पर होगी ऋषभ पंत की वापसी!

rishabh-pant-health-update-indian-cricketer-road-to-recovery-set-to-be-discharged-from-hospital-this-week

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant Health Update) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। ऋषभ पंत की वापसी में अब ज्यादा वक्त नहीं है। पंत को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली है। ऐसे में वह अब जल्द ही रिकवर होंगे इस बात की उम्मीद जताई जा रही है। 

मालूम हो कि, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का 30 दिसंबर को कार एक्सीडेंट हुआ था। इस एक्सीडेंट में ऋषभ को काफी चोट आई थी। इसके बाद उन्हें कुछ दिन तक देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। हालांकि, फिर बीसीसीआई ने उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया। जहां ऋषभ पंत के लिगामेंट की सर्जरी हुई। 

यह भी पढ़ें

हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इन्साइड स्पोर्ट्स से बात करते हुए पंत के हेल्थ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, ‘पंत की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि यदि इसी तरह पंत रिकवर होते रहे तो इसी हफ्ते में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। ‘

पंत की लिगामेंट की सर्जरी होने के बाद इस युवा क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, ‘मेरे लिए दुआ करने के लिए सभी को धन्यवाद। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद से मेरी तेजी से रिकवरी हो रही है। आप सभी को पता है कि मेरी सर्जरी सफल रही है और मैं तेजी से रिवकरी हो रही। आपके सभी के प्यार से मुझे बुरे वक्त में ताकत मिली। सभी को धन्यवाद।’

ताजा समाचार

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here