Hockey World Cup 2023 | Men’s Hockey World Cup में गुरूवार का चौथा मुक़ाबला India vs Wales, दोनों देशों के बीच ‘इस’ वजह से होगी कांटे की टक्कर

fih-mens-hockey-world-cup-india-seek-first-podium-finish-in-48-years

नई दिल्ली: गुरुवार, 19 जनवरी की शाम 7 बजे Men’s Hockey World Cup, 2023 का 20वां मुक़ाबला भारत और वेल्स (India vs Wales, 2023) के बीच भुवनेश्वर के कलिंग अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में शाम 7 बजे खेला जाएगा। Pool-D के प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम वेल्स के मुकाबले मजबूत स्थिति में है।

इस ताज़ा वर्ल्ड कप में भारत ने अब तक 2 मैच खेले हैं, जिसमें एक में जीत और एक ड्रॉ के साथ 4 प्वाइंट्स लिए हुए है। जबकि वेल्स ने अब तक दोनों मैचों में हार का सामना किया है और उसके खाते में 0 प्वाइंट्स हैं। इस मैच में दोनों टीम जीत के लिए जान झोंक देगी। भारत के लिए क्वार्टर फ़ाइनल में मजबूती से दावेदारी के लिए जीतना जरूरी होगा, तो वेल्स के लिए आगे बने रहने के लिए। अगर, भारत इस मैच में जीत हासिल करता है, तो उसके 3 मैचों में 7 प्वाइंट्स हो जाएंगे। 

आइए जानें India और Wales की टीम में शामिल खिलाड़ियों के नाम –

भारत (India)

अभिषेक, सुरेंद्र कुमार, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, जरमनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh Captain), ललित उपाध्याय, कृष्णा पाठक, नीलम संजीप एक्स, पीआर श्रीजेश, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, वरुण कुमार, आकाशदीप सिंह, अमित रोहिदास (Amit Rohidas Vice Captain), विवेक सागर प्रसाद, सुखजीत सिंह।

रिज़र्व खिलाड़ी: राजकुमार पाल, जुगराज सिंह

कोच: ग्राहम रीड

वेल्स (Wales)

टोबी रेनॉल्ड्स-कोटरिल, राइस पायने, गैरेथ फर्लांग, डैनियल क्यारीकाइड्स, हाइवेल जोन्स, इयान वॉल, स्टीव केली, लुईस प्रॉसर (Captain), डेल हचिंसन, जैकब ड्रेपर, गैरेथ ग्रिफिथ्स, राइस ब्रैडशॉ, रूपर्ट शिपरली , फ्रेड न्यूबोल्ड, बेन फ्रांसिस, ल्यूक हॉकर , जेम्स कार्सन, जैक प्रिचर्ड।

रिज़र्व खिलाड़ी: रोड्री फर्लांग, जूलियन मॉर्गन

कोच: डेनियल न्यूकोम्बे

विनय कुमार

Leave a Comment