Sports

टीम इंडिया पहली बार इस देश के खिलाफ खेलेगी T20 सीरीज, शेड्यूल का किया गया ऐलान

New Delhi: टीम इंडिया साल 2024 (Team India Schedule 2024) की शुरूआत 3 मैचों की टी20 (T20) सीरीज के साथ करेगी। ये सीरीज एक ऐसी टीम के खिलाफ खेली जाएगी जिसके खिलाफ भारत ने आज-तक कोई भी फाइट बॉल सीरीज नहीं खेली है। इस सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी और आखिरी T20 मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा।

इस टीम के खिलाफ पहली बार T20 सीरीज खेलेगा भारत 

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि अफगानिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम जनवरी 2024 की शुरुआत में टी20 (T20) सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी। दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैच खेले जाएंगे। इस टी20 सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी 2024 को मोहाली, दूसरा मैच 14 जनवरी 2024 को इंदौर और फाइनल मैच 17 जनवरी 2024 को बेंगलुरु में होगा। बता दें अभी अफगानिस्तान और भारत की टीमें आईसीसी इवेंट या फिर एशिया कप के दौरान ही व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक-दूसरे से भिड़ी हैं। वहीं, दोनों टीमों के बीच अभी तक एक ही टेस्ट मैच खेला गया है।

3 मैचों की T20 सीरीज का शेड्यूल

पहला T20- 11 जनवरी 2024, मोहाली

दूसरा T20- 14 जनवरी 2024, इंदौर

तीसरा T20- 17 जनवरी 2024, बेंगलुरु

व्हाइट बॉल क्रिकेट में हेड टू हेड आंकड़े

भारत और अफगानिस्तान के बीच अभी तक 4 वनडे मैच खेले गए हैं। इन मैचों में भारत ने तीन बार बाजी मारी है और 1 मैच बराबरी पर खत्म हुआ है। वहीं, दोनों टीमों के बीच अभी तक 5 टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 4 मैच जीत हैं और एक का नतीजा नहीं निकला था। दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान खेला गया था। इस मैच में भी टीम इंडिया ने ही बाजी मारी थी। इसका मतलब ये है कि अफगानिस्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक भारत को एक बार ही नहीं हराया है।

Related Articles

Back to top button