International

Shipwreck | दक्षिण कोरिया और जापान के बीच समुद्र में डूबा जहाज, 17 लोग लापता, रेस्क्यू जारी

Ship sinks

FILE- PHOTO

सियोल: दक्षिण कोरिया और जापान (South Korea and Japan) के बीच समुद्र में बुधवार तड़के एक मालवाहक जहाज (cargo ship) डूब गया, जिसमें सवार चालक दल के पांच सदस्यों को बचा लिया गया है जबकि अन्य 17 लोगों की तलाश जारी है। दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दक्षिण कोरियाई द्वीप जेजू के एक तटरक्षक ने बताया कि 6,551 टन के ‘जिन तियान’ (Jin Tian) जहाज के समुद्र में डूबने के बाद मौजूद अन्य जहाजों पर सवार लोगों ने चालक दल के पांच सदस्यों को बचा लिया।  

उन्होंने बताया कि जहाज पर हांगकांग का झंडा लगा था। इस पर सवार चालक दल के सदस्यों में से 14 चीन के और आठ म्यांमा के नागरिक हैं। 

यह भी पढ़ें

नौका के कैप्टन ने मंगलवार देर रात दो बजकर 41 मिनट पर आखिरी बार तटरक्षक से संपर्क किया था और बताया था कि चालक दल के सदस्य नौका छोड़ रहे हैं। घटनास्थल पर तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है जहां जापानी तट रक्षक जहाज और विमान पास के वाणिज्यिक जहाजों के साथ जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं। (एजेंसी)

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button