शूटिंग के दौरान बुरी तरह जख्मी हुईं रजनीकांत की को स्टार, शेयर किया दर्दनाक वीडियो

Mumbai: साउथ इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रजनीकांत की को स्टार रितिका सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थलाइवर 170’ की शूटिंग में बिजी हैं, लेकिन वह शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस एक हादसे का शिकार हो जाती हैं। रितिका ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की है। हालांकि एक्ट्रेस ने यह नहीं बताया कि वह किस फिल्म के सेट पर घायल हुई हैं। कई लोगों का मानना है कि यह रजनीकांत और निर्देशक टीजे ज्ञानवेल के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म के शूटिंग के दौरान हुआ है। रितिका सिंह ने अपने घावों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कीं।

रजनीकांत की को स्टार रितिका सिंह ने खुद वीडियो शेयर कर बताया है कि वह जख्मी कैसे हुईं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें शूटिंग के दौरान टूटे कांच के कारण चोट आई है। रितिका सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर की। इसमें वो अपना हाथ दिखा रही हैं। एक्ट्रेस की हालत ठीक नहीं लग रही है। वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है कि रितिका सिंह को काफी चोट आई है। कांच के टुकड़े उनके हाथों में घुस गए, जिसके बाद उनके जख्मों से खून निकलता दिखाई दे रहा है।

रितिका सिंह ने अपनी चोट की तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर करते हुए लिखा, ‘ऐसा लग रहा है कि मेरी किसी वेयरवोल्फ से लड़ाई हो गई है!’ बाद में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया कि शूटिंग के दौरान उनके साथ क्या हुआ था। ‘मैं काफी परेशान हूं… सबने मुझे मना किया था सावधान रहने के लिए कहा था क्येंकि वहां टूटे हुए कांच थे। उन्होंने मुझे चेतावनी दी थी, लेकिन कोई बात नहीं ऐसा होता है। आप कभी-कभी कुछ चीजे नियंत्रित नहीं कर सकते हैं न? मुझे लगता है कि मैंने नियंत्रण खो दिया और फिर यह घटना घटी।’

रितिका एक किक बॉक्सर से एक्ट्रेस बनी हैं जो 2016 की तमिल फिल्म ‘इरुधि सुत्रु’ से फेमस हुईं, जिसमें माधवन उनके को एक्टर थे। यह फिल्म हिंदी में ‘साला खड़स’ नाम से रिलीज़ हुई और अगले साल तेलुगु में वेंकटेश के साथ ‘गुरु’ नाम से बनाई गई। 2023 में उन्हें हिंदी रोड क्राइम फिल्म ‘इनकार’ के अलावा तमिल में ‘कोलाई’ और मलयालम फिल्म ‘किंग ऑफ कोथा’ में एक आइट नंबर में देखा गया था। उन्हें रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म में देखने का मौका मिलने वाला है।