Chattisgarh Assembly Elections: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गुरुवार को पहली चुनावी रैली, कांकेर में करेंगे जनसभा

Raipur: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को बस्तर क्षेत्र के कांकेर जिले में Chattisgarh Assembly Elections के लिए एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। राज्य में चुनाव की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली चुनावी रैली है। बीजेपी के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार को कांकेर जिले में एक सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार को अपराह्न 1:55 बजे भारतीय वायुसेना के विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से कांकेर रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की रैली दोपहर बाद तीन बजे कांकेर शहर में होगी।

Chattisgarh Assembly Elections: सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम स्थल को व्यापक सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। कांकेर राजधानी रायपुर से करीब 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। प्रधानमंत्री की रैली को देखते हुए यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। कार्यक्रम की सुरक्षा में राज्य पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) के जवानों को तैनात किया गया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा भी बृहस्पतिवार को राज्य के राजनांदगांव और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिलों में चुनाव प्रचार करेंगे।

Also Read This: Pm Modi महाराष्ट्र में 511 ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों की शुरुआत करेंगे, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होंगे शामिल

पिछले चुनाव में बीजेपी को मिली करारी शिकस्त

छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के नेतृत्व में 15 वर्ष (2003-2018) तक सत्ता में रहने के बाद बीजेपी को 2018 के विधानसभा चुनाव (Chattisgarh Assembly Elections) में कांग्रेस से हार का सामना करना पड़ा था। बीजेपी अब राज्य की सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है। नब्बे सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के सात जिलों तथा राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कबीरधाम और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिलों की 20 सीटों में पहले चरण में तथा शेष 70 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होगा। वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

प्रधानमंत्री मोदी नहीं चाहते कि सत्ता गरीबों के हाथ में जाए – खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नहीं चाहते कि सत्ता गरीबों के हाथ में जाये। छत्तीसगढ़ के सुकमा शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि कांग्रेस हमेशा आदिवासियों की “जल-जंगल-जमीन” की रक्षा की लड़ाई में उनके साथ खड़ी है। आदिवासी बहुल और नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एकमात्र विधानसभा क्षेत्र कोंटा है। यह उन 20 सीटों में से एक है जहां पहले चरण में सात नवंबर को मतदान होगा। पांच बार कांग्रेस से विधायक रहे कवासी लखमा इस सीट से लगातार छठवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं।

खरगे ने कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हमेशा कहती है कि उन्होंने आदिवासी को राष्ट्रपति बनाया। लेकिन आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नए संसद भवन के उद्घाटन में नहीं बुलाया। उसका शिलान्यास हुआ तब तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को नहीं बुलाया क्योंकि वह अछूत थे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उद्घाटन के समय नहीं बुलाया क्योंकि वह आदिवासी हैं। वह उनके हाथ से उद्घाटन करना नहीं चाहते थे।” उन्होंने कहा, ”वह (भाजपा के नेता) कहते हैं कि उन्होंने आदिवासी को राष्ट्रपति बनाया लेकिन उन्हें कोई भी इमारत का शिलान्यास करने का मौका नहीं मिला।’ खरगे ने कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी नहीं चाहते कि सत्ता गरीबों के हाथ में जाए।”

Chattisgarh Assembly Elections छत्तीसगढ़ में हुई तारीखों की घोषणा, आचार संहिता लागू, वोटिंग की तारीख और रिजल्ट कब, एक क्लिक में जानें

प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के लिए निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो गई है। निर्वाचन आयोग ने चुनाव तारीख की घोषणा करने से पहले प्रदेश में वोटरों की संख्या के बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में कुल वोटर की संख्या 2 करोड़ से अधिक है। यहां 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। इनके लिए 24 हजार से अधिक पोलिंग बूथ बनाए गए है। निर्वाचन आयोग ने बताया कि मतदाता अपना नाम नाम 30 नवंबर तक जुड़वा सकते है। आयोग ने बताया कि 3 जनवरी 2024 को सरकार का कार्यकाल खत्म होगा। दरअसल, प्रदेश में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इसके तहत दो चरणों में चुनाव होगें। 7 नवंबर और 17 नवबंर के दिन चुनाव होंगें। साथ ही चुनाव परिणामों की घोषणा 3 दिसंबर के दिन घोषित की जाएगी।

मतदाताओं के लिए बने 24 पोलिंग बूथ

चुनाव तारीख (Chattisgarh Assembly Elections) की घोषणा करने से छत्तसीगढ़ चुनाव में मतदाताओं के वोट डालने के लिए निर्वाचन आयोग ने 24 हजार से अधिक पोलिंग बूथ बनाए गए है। इसके माध्यम से 90 विधानसभा सीटों पर वोट डाल सकेंगे।

प्रदेश में बढ़ा महिलाओं का रेशो

निर्वाचन आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में महिलाओं का कोटा बढ़ा है। प्रदेश में महिला की संख्या प्रदेश में पुरुषों के मुकाबले 1012 हो गई है। पिछले चुनाव के अनुसार इनकी संख्या 995 थी।

सी विजलेंस पर कर सकते है शिकायत

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति को चुनाव से संबधित कोई शिकायत है तो सी विजिल के माध्यम से आप अपनी बात रख सकते हैं। 100 मिनट में आपको मदद मिलेगी। इसके साथ ही आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों को तीन बार अपने इलाके में पेपर के जरिए अपने अपराधों की जानकारी देनी होगी। साथ ही राजनीतिक पार्टियों को भी बताना होगा कि इसी कैंडिडेट को उन्होंने क्यों चुना। इसके साथ ही पार्टियों को अपने चंदे के बारे में जानकारी देने के लिए एक समय सीमा निर्धारित की गई है।

30 नवंबर तक नाम जुड़वा सकते है नाम

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में मतदाता अपना नाम 17 अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर 2023 मतदाता सूची में जुड़वा सकते है। इसके साथ ही उनकी जानकारी में कुछ अपडेट हुआ हो तो वो भी करवा सकते है। इसके अलावा वह यदि यहां से मतदाता नहीं है तो अपना नाम हटवा सकता है।

रिमोट लोकोशन पर भी होंगे पोलिंग बूथ

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि जो मतदाता पोलिंग बूथ पर नहीं पहुंच पा रहे है। या फिर जिनके घर पोलिंग बूथ से काफी दूर है। उनके लिए स्पेशल पोलिंग बूथ स्टेशन बनाए जा गए है। इसके साथ ही चुनाव को ध्यान में रखते हुए कई चेक पोस्ट बनाई गई है। ताकि किसी तरह की अशांति प्रिय घटना को रोका जा सके।

2 चरणों में होगा Chattisgarh Assembly Elections

छ्त्तीसगढ़ में चुनाव आयोग दो चरणों में चुनाव आयोजित कराएगा। जिसके लिए 7 नवंबर और 17 नवबंर की तारीख घोषित की है। चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है।

छत्तीसगढ़

पहले चरण में 20 सीटों पर होंगे मतदान
प्रदेश में चुनाव दो चरणों में कराया जाएगा। जिनमें से पहली 20 सीटों पर 7 नवंबर के दिन वोटिंग होगी। इसके बाद 17 नवबंर के दिन बाकी बची 70 सीटों पर चुनाव होंगे। 7 नवबंर में 20 सीटों में बस्तर, नारायणपुर समेत अनेक ST सीटों में होंगे मतदान। इसके अलवा कवर्धा, खैरागढ़, दंतेवाड़ा, कोंटा सीट पर मतदान, पहले फेज में नक्सल प्रभावित सीटों में मतदान होगा।