National

CRPF ने कुमार विश्वास की सुरक्षा में तैनात जवानों को हटाया, मारपीट की जांच तक ड्यूटी से बाहर

New Delhi: कुमार विश्वास और डॉ. पल्लव बाजपेयी के बीच रोड रेज का मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। गाजियाबाद से अलीगढ़ जाने के क्रम में हुई इस घटना के लिए अब जांच शुरू कर दी गई है। कुमार विश्वास व उनके सुरक्षाकर्मियों ने बाजपेयी पर वाहन में टक्कर मारने व हमले का आरोप लगाया था। तो वहीं, डॉ. वाजपेयी ने ठीक इसके उलट बयान दिया था। हालांकि, अब इस मामले पर एक्शन लेते हुए CRPF ने कुमार विश्वास की सुरक्षा में तैनात जवानों को हटा दिया है।

कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश 

एक समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि कुमार विश्वास का सुरक्षा कवर बनाए रखने के लिए CRPF कमांडो के दूसरे बैच ने अपने सहयोगियों की जगह ले ली है। उनकी सुरक्षा में तैनात तीन जवानों को हटाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, 8 नवंबर को हुई रोड रेज की घटना की जांच चलने तक जवानों को ड्यूटी से हटाया गया है। इस मामले में CRPF के महानिदेशक एस एल थाओसेन ने समीक्षा के बाद कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है।

पूरी जांच होगी

मामले की जांच में प्रथम दृष्टया पाया गया है कि विश्वास के कमांडो ने संभवत: मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया। बताया जा रहा है कि CRPF ने घटना के वीडियो और दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर एक प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार की है।  रिपोर्ट में सामने आई बातों को भविष्य की कार्रवाई के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय और कुमार विश्वास के साथ भी साझा किया जाएगा।

पुलिस ने हमले से किया था इनकार 

कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके बताया था कि उनके काफिले पर हमला करने का प्रयास हुआ था। हालांकि, पुलिस ने कहा था कि  कुमार विश्वास के काफिले पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हमले के संबंध में प्रारंभिक जांच के क्रम में आरोप सिद्ध नही हुए हैं। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

CRPF का कार्य क्या है?

अति विशिष्‍ट व्‍यक्तियों और महत्‍वपूर्ण प्रतिष्‍ठानों की सुरक्षा। पर्यावरण के हनन को रोकने पर निगरानी और स्‍थानीय वनस्‍पतियों और जीवों का संरक्षण करना। युद्धकाल के दौरान आक्रामक पूर्ण ढंग से लड़ना। प्राकृतिक आपदाओं के समय में बचाव और राहत कार्य करना।

CRPF का फूल फर्म Central Reserve Police Force (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) होता है,यह भारत की सबसे बड़ी केंद्रीय पुलिस फोर्स होती है,CRPF पुलिस फोर्स गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करते हैं,यह एक अर्ध सैनिक फोर्स है.

इस फोर्स का काम राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखना और कहीं पर भी दंगे या कोई और गतिविधि हो रहे हैं तो उस को नियंत्रित करना जैसे वोटिंग के समय इसी फोर्स का इस्तेमाल किया जाता है,अशांत क्षेत्रों में चुनाव के संबंध में बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखना.

CRPF की तैयारी कैसे करें

अगर आप CRPF की तैयारी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर crpf की तैयारी कर सकते हैं

  • भारत के नागरिक होना चाहिए.
  • crpf ज्वाइन करने के लिए सबसे पहले आपको 10th क्लास पास करनी होगी.
  • किसी भी मन्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास मे किसी भी विषय से पास करनी होगी.
  • crpf की जॉब के लिए आपको हर रोज 7 से 8 घंटे पढ़ाई करनी होगी.
  • crpf के पुराने पेपर को सॉल्व करके देखिए
  • टाइम टेबल बनाकर पढ़े जिससे कोई भी टॉपिक अधूरा ना छूटे.
  •  1 सप्ताह में जो भी विषय पड़ी है,उसका एक दिन टेस्ट ले कर देखें.

CRPF Ke Liye Qualification

सीआरपीएफ किस जॉब में अप्लाई करने के लिए आपको सबसे किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th ऑर 12th क्लास पास करनी होगी उसके बाद ही आपके जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

सीआरपीएफ ऑफिसर बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन पास करनी होगी उसके बाद आप सीआरपीएफ की ऑफिसर के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

सीआरपीएफ प्रति माह वेतन

सीआरपीएफ की जॉब में कई सारे पोस्ट होते हैं, सभी पोस्टों की सैलरी अलग-अलग होती है.

कांस्टेबल(constable) 15,600 से 60,600 रुपए प्रति महीने मिलती है

सब इंस्पेक्टर(sub Inspector)  27,900 से 1,04,400 रुपए प्रति महीने मिलती है

असिस्टेंट कमांडेंट(assistant commandant) 46,800 से 1,17,300 रुपए प्रति महीने मिलती है

सीआरपीएफ में उम्र कितनी चाहिए

अगर आप जीडी कांस्टेबल की जॉब से सीआरपीएफ में अप्लाई करते हैं तो आपकी आयु सीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए,OBSकैटेगरी के उम्मीदवार हैं तो आपको 3 साल की छूट दी जाती है|SC/ST  कैटेगरी के उम्मीदवार हैं, तो आपको 5 साल की छूट दी जाती है.

सीआरपीएफ के माध्यम से जॉब निकाली जाती है तो इसमें आपकी एज लिमिट 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए और OBSकैटेगरी के उम्मीदवार हैं तो आपको 3 साल की छूट दी जाती है|SC/ST  कैटेगरी के उम्मीदवार हैं, तो आपको 5 साल की छूट दी जाती है.

सीआरपीएफ परीक्षा पात्रता

सीआरपीएफ की परीक्षा तीन स्तरों में होती है-

  • फिजिकल(physical)
  • लिखित परीक्षा(Written exam)
  • मेडिकल(Medical)

फिजिकल physical  – 

सीआरपीएफ में सबसे पहले फिजिकल होता है

दौड़ –  पुरुष उम्मीदवार को 100 मीटर की दौड़ 16 सेकेंड में पूरी करनी होती है, महिला उम्मीदवार को 18 सेकंड में 100 मीटर की दूरी पूरी करनी होती है.

लंबी कूद – पुरुष उम्मीदवार से 5 मीटर की लंबी कूद के लिए तीन मौके दिए जाते हैं और महिला उम्मीदवार से 3 मीटर की लंबी कूद के लिए तीन मौके दिए जाते हैं.

ऊंची कूद – मैं पुरुष उम्मीदवार से1.0 5 मीटर की ऊंची कूद के लिए तीन मौके दिए जाते हैं और महिला उम्मीदवार से 0.90 मीटर की ऊंची कूद के लिए तीन मौके दिए जाते हैं.

लिखित परीक्षा(Written exam)-

लिखित परीक्षा में इन विषय से  प्रश्न पूछे जाते हैं,General Aptitude and Intelligence Hindi/English

  • Paper I- General Aptitude and Intelligence यह पेपर 250 मार्क्स का होता है,जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न आते हैं|
  • Paper II-General Studies, Essay & Comprehension– यह पेपर 200 मार्क्स का होता है, इस पेपर में आपको निबंध लिखने के लिए दिया जाएगा  लेकिन General Studies, Essay & Comprehension Precise Writing, Comprehension Components and Communications/Language Skills को आपके लिए इंग्लिश में देना होता है.

मेडिकल(Medical)- जब आप फिजिकल और लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं उसके बाद आप को मेडिकल के लिए बुलाया जाता है मेडिकल में आपके पूरी बॉडी की चैक अप किया जाता है.

आपकी आंखों की चेकिंग, की जाती है, घुटनों की चेकिंग की जाती है, सीना की चेकिंग,हाथ पैर की चेकिंग, दांत, खान नाक, आदि की चेकिंग की जाती है.

CRPF Me Officer Kaise Bane

अगर आप सीआरपीएफ ऑफिसर बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास करनी है, जब सीआरपीएफ की जॉब निकलते हैं

तो ऑनलाइन शॉप पर जाकर सीआरपीएफ की जॉब अप्लाई करें।अप्लाई करने के बाद आपको एग्जाम देना होता है जब आप सीआरपीएफ के एग्जाम में पास हो जाते हैं तो उसके बाद आपको सीआरपीएफ मे ऑफिसर की पोस्ट पर नियुक्त कर दिया जाता है|

CRPF Ki Sthapna

सीआरपीएफ की स्थापना

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(Central Reserve Police Force) 27 July 1939 को Crown Representative Police के अस्तित्व रूप में आया था। उसके बाद 28 December 1949 को CRPF अधिनियम के लागू होने पर इसे ‘केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल'(CRPF) का दर्जा प्रदान किया गया था.

FAQs- CRPF

Crpf Eligibility for Female

महिला के लिए सीआरपीएफ पात्रता
CRPF मैं महिला उम्मीदवार के लिए योग्यता कम से कम 10TH पास होना चाहिए

CRPF Gd Salary Per Month

सीआरपीएफ जीडी वेतन प्रति माह
CRPF Gd मे आपकी सैलरी 15601 से 60,001 प्रति महीने तक होती है.

CRPF Me Kitni Height Chahiye

सीआरपीएफ में कितनी हाइट चाहिए
सीआरपीएफ की जॉब के लिए पुरुष उम्मीदवार की हाइट 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए वही महिला उम्मीदवार की 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए.

CRPF Helpline Number

सीआरपीएफ हेल्पलाइन नंबर
सीआरपीएफ मे शिकायत करने के लिए ये Helpline Number 9969328582 है.

CRPF Per Month Salary 

सीआरपीएफ प्रति माह वेतन
सीआरपीएफ मे 1 महीने की सैलरी 15000 से 60,000 के बीच होती है.

CRPF Ki Salary Kitni Hai

सीआरपीएफ की सैलरी कितनी है
सीआरपीएफ की जॉब में सैलरी ₹15601 से ₹60,001 प्रति महीने तक होती है.

CRPF Ke Liye Kitni Height Chahiye

सीआरपीएफ के लिए कितनी ऊंचाई चाहिए
सीआईडी मैं पुरुष उम्मीदवार की हाइट 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए वही महिला उम्मीदवार की 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button