मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. शख्स ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से साठ-गांठ कर अपने ही एक साथी युवक के गुप्तांग कटवा कर उसका लिंग परिवर्तन कर दिया. घटना की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता भी आरोपी व्यक्ति और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मेडिकल कॉलेज में धरने पर बैठ गए. घटना मंसूरपुर थाना क्षेत्र स्थित बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज की है.
आरोप है कि जहां पर सांझक गांव निवासी एक 20 वर्षीय युवक को ओमप्रकाश पाल नाम का एक शख्स बहला-फुसलाकर 3 जून को लाया था. ओमप्रकाश ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से साठ-गांठ कर उसका गुप्तांग कटवाकर लिंग परिवर्तन करवा दिया. पीड़ित युवक की मानें तो ओमप्रकाश पिछले दो सालों से डरा-धमकाकर उसके साथ गलत काम करता आ रहा था. ओमप्रकाश ने पीड़ित से कहा कि ‘अब तुम लड़की बन गए हो और हम दोनों अब शादी कर लेंगे.’
इस मामले की जानकारी होते ही किसान नेता श्याम पाल के नेतृत्व में बीकेयू के कार्यकर्ता भी मेडिकल कॉलेज में आरोपी ओमप्रकाश और डॉक्टरो के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर धरने पर बैठ गए. सूचना पर सीओ खतौली रामाशीष यादव भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया.
युवक ने एक महीने में कमाए 4.5 करोड़, पीछा करते पहुंची पुलिस, कमाई का तरीका जान, रह गई दंग
पीड़ित का कहना है कि ऑपरेशन के बाद जब उसे होश आया तो मैंने पूछा, ‘किस चीज का ऑपरेशन हुआ है तो आरोपी ने कहा कि तुझे लड़के से लड़की बना दिया और अब तुझे मेरे साथ रहना पड़ेगा. वकील तैयार कर रखा है और कोर्ट मैरिज करना है. लखनऊ जाएंगे. मेरे ताऊजी रहते हैं और वहां 4 साल पेपर मिल में नौकरी की है तो वहीं घर बना कर रहेंगे. आरोपी ने मेरे खाते से 35 हजार रुपये निकलवाए हैं. गलत काम भी दो साल से कर रहा है.’
थाने पहुंची 2 लड़कियां, SHO से शर्माते हुए बताई दिल की बात, फिर अड़ गईं जिद पर, फूल गए पुलिस के हाथ-पांव
‘मेरी जिंदगी खराब कर दी…’
अस्पताल के बिस्तर पर लेटे पीड़ित ने रोते हुए कहा कि आरोपी ओमप्रकाश ने उसकी जिंदगी खराब कर दी है. मुझे कोई जानकारी नहीं थी कि अस्पताल में क्या होना है. बस मैं भरोसा करके आ गया था.’
वहीं घटना के संबंध में खतौली सीओ रामाशीष यादव का कहना है, ‘यहां पर एक प्रकरण थाजिसमें एक युवक का लिंग परिवर्तन से संबंधित ऑपरेशन किया गया. युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि गुमराह करके अन्य पक्ष ने ऑपरेशन करवाया है. आरोपी की जांच की जाएगी. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.’
Tags: Bizarre news, Muzaffarnagar news, Shocking news, UP news
FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 24:58 IST