टनल में फसें 41 मजदूरों को बाहर निकाल कर मानवता की बड़ी मिसाल पेश की : संजीव सिंह

सिम्स इंस्टिट्यूट ने किया उत्तरकाशी टनल में 41 मजदूरों को निकालने वाले बहादुर योद्धाओं को सम्मानित

नई दिल्ली, 07 दिसंबर (वेब वार्ता)। सिम्स इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट द्वारा न्यू अशोक नगर में उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने वाले उन तमाम योद्धाओं को सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि सरकार द्वारा लगातार प्रयासों के बावजूद सभी को सुरक्षित बाहर निकालने में 17 दिन लग गए थे। इस अवसर पर उन तमाम बहादुर मजदूर जिन्होंने जान जोखिम में डाल करके 41 मजदूरों की सफलतापूर्वक टनल से निकालने में जो मदद की है वह भारत ही नहीं पूरी दुनिया में मानवता के लिए एक मिसाल है। उक्त विचार न्यू अशोक नगर के पार्षद संजीव सिंह ने व्यक्त किए।

SIMS Institute honored the brave warriors who rescued 41 laborers in Uttarkashi Tunnel-सम्मानित किए गए सभी बहादुर जवानों ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि हम सब को सरकार की ओर से जब बुलाया गया तब सारी कोशिश विफल हो चुकी थी। विदेश से भी अनुभवी व तकनीकी लोग सहायता के लिए आए, परंतु एक कोशिश के बाद उन्होंने भी अपने हाथ खड़े कर दिए। तब हम लोगों को याद किया गया। काम मुश्किल था लेकिन साथियों की हिम्मत, काम की लगन और मेहनत ने इस काम को आसान कर दिया।

SIMS Institute honored the brave warriors who rescued 41 laborers in Uttarkashi Tunnel-उन्होंने कहा कि यह सब अल्लाह का करम था की हम मज़दूरों से इतना बड़ा कार्य लिया है। यह काम इतना मुश्किल था हमारे साथ साथ फसे हुए 41 मजदूरों की जान भी जोखिम में फंस सकती थीं। हम सभी ने बिना सोचे की आगे जो कुछ भी हो हम लोगों ने नियत मज़बूत कर के यह सोचे बगैर की जान भी हम सब की जोखिम में पड़ सकती है। मुझे लगता है की इस सफलता में सभी भारत वासियों की दुआएं भी शामिल थी।

SIMS Institute honored the brave warriors who rescued 41 laborers in Uttarkashi Tunnel-इस सम्मान समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले विभूतियों ने भी सभी बहादुर जवानों को बधाई दी और उन्हें मुबारकबाद दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन सीनियर पत्रकार जावेद रहमानी ने किया। इन सभी बहादुर मजदूरों को शाल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जिनमे उनके वकील हसन, मुन्ना कुरैशी, फिरोज़ कुरैशी, राशिद अंसारी, इरशाद अंसारी, मोनू, देवेंद्र और सलीम मलिक उपस्थित रहे। इन सभी बहादुर मज़दूर जिन्होंंने मानवता की एक बड़ी मिसाल कायम कर के देश का नाम रौशन किया है।

इस अवसर पर निगम पार्षद संजीव सिंह सहित वरिष्ट पत्रकार लतीफ अहमद, इंडिपेंडेट न्यूजपेपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा, सिम्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट के निदेशक बिलाल हुसैन, वेब वार्ता समाचार एजेंसी के संपादक सईद अहमद, न्यू अशोक टाइम्स के उप संपादक समीर सिद्दीकी, जर्नलिज्म टुडे ग्रुप के एडीटर इन चीफ जावेद रहमानी, अब्दुल रशीद, मुस्लिम कमेटी के सदर रिज़वान अहमद, समाज सेवी आदेश शर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सिम्स के प्रशिक्षार्थी और स्टाफ मौजूद रहे।