बंगाल की खाड़ी से आ रहा है चक्रवाती तूफान ‘HAMOON’, इन राज्यों के लिए IMD ने जारी की चेतावनी

New Delhi: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कुछ राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है और कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव सोमवार शाम तक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। इसके चक्रवाती तूफान में तब्दील होने के बाद इस चक्रवाती तूफान को ‘हमून’ (HAMOON) कहा जाएगा।

रविवार रात को यह HAMOON तूफान उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने के बाद मौसम प्रणाली पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में स्थित था। आईएमडी के सुबह के बुलेटिन में कहा गया, “अगले 12 घंटों में इसके चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। इसके उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और गहरे दबाव के रूप में 25 अक्टूबर की शाम के आसपास खेपुपारा और चटगांव के बीच बांग्लादेश तट को पार करने की संभावना है।”

HAMOON को लेकर ओडिशा के लिए चेतावनी जारी

ओडिशा सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश जारी किए हैं और प्रशासन से भारी बारिश की स्थिति में निचले इलाकों से लोगों को निकालने के लिए कहा है। मत्स्य पालन एवं पशु संसाधन विकास विभाग ने मछुआरों को गहरे समुद्र में न जाने की सलाह दी है। राज्य के तटीय जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय और पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

तेजी से बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान HAMOON तेज

दूसरी ओर, मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात ‘तेज’, जो रविवार को बेहद भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया, कमजोर होकर बेहद भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। मौसम एजेंसी ने कहा कि चक्रवात तेज के 24 अक्टूबर की सुबह बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में बदलने और इसके यमन में अल ग़ैदा और ओमान में सलालाह के बीच यमन-ओमान तट को पार करने की संभावना है।

Also Read This: MP Assembly Election 2023: एमपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट

भारत में तूफान HAMOON का कितना असर…

भारत से टकराने की संभावना नहीं, ओडिशा तट से 200 किमी दूर
मौसम वैज्ञानिक यू एस दास ने कहा, हामून चक्रवात ओडिशा तट से लगभग 200 किमी दूर समुद्र में चलेगा। उन्होंने कहा कि इसके प्रभाव से अगले दो दिनों में तटीय ओडिशा में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने कहा कि क्योंझर, मयूरभंज और ढेंकनाल के अलावा उत्तरी और दक्षिणी तटीय जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होगी। मत्स्य पालन एवं पशु संसाधन विकास विभाग ने मछुआरों को गहरे समुद्र में न जाने की सलाह दी है।

पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों पर असर
वहीं मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर, कोलकाता और दक्षिण 24 परगना जिलों के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने और मध्यम बारिश के साथ तूफान की भविष्यवाणी की है।

  • भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि चक्रवाती तूफान HAMOON उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने रहा है. इसके 24 अक्टूबर को दोपहर के आसपास अल गैदाह (यमन) तथा सलालाह (ओमान) के बीच यमन-ओमान तटों को पार करने का अनुमान है.
  • आईएमडी ने यह भी कहा कि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव बन रहा है. जो सोमवार सुबह तक और अधिक ज्यादा तेज होकर गहरे दबाव में बदल सकता है. इसके बाद अगले तीन दिन में बांग्लादेश और पास के पश्चिम बंगाल तटों  तथा उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ने का अनुमान है.
  • चक्रवाती तूफान तेज अभी यमन और ओमान के तट से ज्यादा दूर नहीं है. जूम अर्थ के मुताबिक, चक्रवात तेज की रफ्तार 175 किमी प्रति घंटा हो गई है. ये हिंद महासागर में मौजूद यमन के द्वीपों को पार कर चुका है.
  • हिंद महासागर में बने चक्रवाती तूफान तेज की वजह से ये माना जा रहा था कि इसका असर भारत के तटीय राज्यों पर भी पड़ सकता है. सबसे ज्यादा असर गुजरात पर पड़ने का अंदेशा जताया गया था. हालांकि, गुजरात तक तूफान का असर होने की न के बराबर संभावना है.
  • जूम अर्थ के डेटा को देखने से मालूम चलता है कि चक्रवाती तूफान तेज मंगलवार को 120 किमी रफ्तार के साथ तट से टकरा सकता है. इसका असर यमन और ओमान दोनों ही देशों पर पड़ने वाला है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.
  • आईएमडी ने बताया है कि पहला उत्तर-पूर्व मानसूनी चक्रवात बंगाल की खाड़ी में अगले हफ्ते तक तैयार हो जाएगा. इसे हामून नाम दिया गया है, जो ईरान ने रखा है. वर्तमान के मौजूदा मौसम के हालात इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि चक्रवात का बनना तय है.
  • मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव के सोमवार शाम तक चक्रवात में तब्दील होने की आशंका है. जूम अर्थ के मुताबिक, अभी इसकी रफ्तार 55 किमी प्रति घंटा है और ये धीरे-धीरे आगे की ओर बढ़ रहा है. इसकी वजह से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बारिश हो रही है.
  • आईएमडी ने बताया कि गहरे दबाव वाला यह क्षेत्र रविवार रात से उत्तर-पूर्व की तरफ बढ़ रहा है. अगर अभी इसकी लोकेशन की बात करें, तो ये पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में ओडिशा के पारादीप से लगभग 400 किलोमीटर और पश्चिम बंगाल के दीघा से करीब 550 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित है.
  • बंगाल की खाड़ी में बने इसे गहरे दबाव क्षेत्र के लिए अगले 12 घंटे बहुत महत्वपूर्ण हैं. अगले 12 घंटे में ये चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. आईएमडी का कहना है कि ये 25 अक्टूबर की शाम तक खेपुपारा और चटगांव के बीच बांग्लादेश तट को पार कर सकता है.
  • चक्रवाती तूफान को देखते हुए ओडिशा सरकार पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. सभी जिला कलेक्टर को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश मिला है. सरकार ने भारी बारिश होने की सूरत में प्रशासन से निचले इलाकों से लोगों को निकालने को भी कहा है.

1 thought on “बंगाल की खाड़ी से आ रहा है चक्रवाती तूफान ‘HAMOON’, इन राज्यों के लिए IMD ने जारी की चेतावनी”

Comments are closed.