Sports

IND vs SA Live Update: भारत ने जीता टॉस, चुनी बल्लेबाजी; देखें Playing 11

Kolkata: वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में मैच खेला जा रहा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. रोहित ने कहा कि हम पहले बैटिंग करेंगे. इसका पिच से कोई लेना-देना नहीं क्योंकि हम पहले बैटिंग करके खुद को परखना चाहते हैं. हमारी कोशिश होगी कि इस मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बने रहें. हम सेम टीम के साथ उतरेंगे. हमें बदलाव करने की कोई जरूरत नहीं. दक्षिण अफ्रीका की टीम में सिर्फ एक बदलाव हुआ. गेराल्ड कोएट्जी के स्थान पर तबरेज शम्सी खेल रहे.

दक्षिण अफ्रीका ने 7 में से 6 मैच जीते हैं जबकि भारत ने अपने सातों मैच जीते हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका भारत के विजय रथ को रोकना चाहेगा. इस विश्व कप में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 428, 311, 399, 382 और 357 रन बनाए हैं. यानी 5 बार 300 प्लस का आंकड़ा पार किया और हर बार अफ्रीकी टीम ने 100 रन से अधिक से जीत दर्ज की. यानी उसकी गेंदबाजी भी अच्छी है. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के पास सबसे बड़ी चुनौती यही होगी कि वो इस विश्व कप में चौके-छक्कों की बरसात कर रहे अफ्रीकी बल्लेबाजों को रोकें.

कोलकाता में दिन के वक्त तापमान 33 डिग्री तक जा सकता है और शाम को ये लुढ़ककर 22 डिग्री हो सकता है. यानी शाम के वक्त ओस का असर हो सकता है. यानी बाद में गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण होगा. यहां अब तक हुए मैच में स्पिन और तेज गेंदबाज दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. स्पिन गेंदबाज ज्यादा किफायती साबित हुए हैं और एक मैच में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. जिस विकेट पर भारत और साउथ अफ्रीका का मैच हो रहा, पिच रिपोर्ट के वक्त रवि शास्त्री ने इसे लेकर कहा था कि एक छोर से विकेट बैटिंग के लिए अच्छा होगा जबकि दूसरे से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी.

भारत की प्लेइंग-11 : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को यानसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एंगिडी, तबरेज शम्सी.

Related Articles

Back to top button