National

Urination Incident: कौन हैं एयर इंडिया के यात्री शंकर मिश्रा, जिसने महिला पर किया पेशाब, 10 अहम बातें

पिछले साल 26 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला यात्री पर कथित रूप से पेशाब करने वाले सख्स की पहचान शंकर मिश्रा के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है शंकर मुंबई के रहने वाले हैं. शिकायत मिलने के बाद शंकर के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी.

शंकर मिश्रा के खिलाफ जारी हो सकता है लुक आट सर्कुलर

दिल्ली पुलिस ने 26 नवंबर को एयर इंडिया की JFK-दिल्ली फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी करने की मांग करते हुए संबंधित प्राधिकरण को लिखा है. पुलिस का आरोप है कि शंकर मिश्रा पुलिस जांच में शामिल नहीं हो रहे हैं.

पिछले साल 26 नवंबर को एयर इंडिया की एक उड़ान में एक यात्री द्वारा सह यात्री पर कथित रूप से ‘पेशाब’ करने वाले शंकर मिश्रा मुंबई के रहने वाले हैं.

आरोपी शंकर मिश्रा अमेरिका की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के भारत चैप्टर के उपाध्यक्ष हैं.

शंकर मिश्रा पर 30 दिन के लिए एयर इंडिया की उड़ान में सवार होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

पीड़ित महिला यात्री को उड़ान का पूरा किराया वापस कर दिया गया है.

पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान में ‘बिजनेस क्लास’ में शराब के नशे में शंकर मिश्रा ने अपनी सह यात्री पर कथित रूप से पेशाब कर दिया था.

महिला वरिष्ठ नागरिक हैं और उनकी उम्र 70 वर्ष से ज्यादा है.

आरोपी शंकर मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए कई टीम रवाना. हालांकि, उसे पकड़ने में सफलता नहीं मिली है.

डीजीसीए ने एयर इंडिया व चालक दल के सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button