Sports

India Open 2023 | PV सिंधू इंडिया ओपन के बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर

PTI Photo

PTI Photo

नई दिल्ली: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू (PV Sindhu) मंगलवार को यहां पहले दौर में थाईलैंड की सुपानिदा केटथोंग के खिलाफ शिकस्त के साथ इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट (India Open 2023) से बाहर हो गई।

पूर्व चैंपियन और दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू को महिला एकल मुकाबले में दुनिया की 30वें नंबर की खिलाड़ी सुपानिदा के खिलाफ सीधे गेम में 12-21 20-22 से हार का सामना करना पड़ा। सुपानिदा ने पिछली बार भी इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सिंधू को हराया था। 

यह भी पढ़ें

सिंधू को बाएं हाथ की खिलाड़ी सुपानिदा के खिलाफ जूझना पड़ा जिनके रिटर्न सटीक थे और पहले गेम में उन्होंने रैली में भी नियंत्रण बनाया। पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू ने दूसरे गेम में कड़ी चुनौती पेश की।

उन्होंने 12-17 से पिछड़ने के बाद 20-19 पर एक गेम प्वाइंट हासिल किया। विरोधी के रिटर्न को बाहर मारने पर वह कोर्ट छोड़ चुकी थी लेकिन वीडियो रैफरल पर पता चला कि शटल लाइन से छुई थी जिससे सुपानिदा को अंक मिला और सिंधू के शॉट बाहर मारने पर उन्होंने मुकाबला जीता। (एजेंसी)

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button