National

Coronavirus: दिल्ली में कोविड-19 के 535 नए मरीज, संक्रमण दर 23% के पार, जांच बढ़ाने के निर्देश

Coronavirus: दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 (Covid-19) के 535 नए मामले सामने आए। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 23.05 प्रतिशत है। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 19.93 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड के 733 नये मामले सामने आये थे, जो पिछले सात महीने से अधिक समय में सबसे अधिक थे।

दिल्ली में 26 अगस्त 2022 को संक्रमण (Coronavirus) के 620 मामले सामने आए थे। बृहस्पतिवार को 16.98 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 606 मामले दर्ज किए गए, जबकि इस दौरान एक व्यक्ति की महामारी से मौत हुई थी। बुधवार को शहर ने 26.54 प्रतिशत की संक्रमण दर दर्ज की गई थी जो लगभग 15 महीनों में सबसे अधिक थी। इस दौरान 509 लोग एक ही दिन में संक्रमित पाए गए थे।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, वर्तमान में शहर में कोविड-19 (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या 26,536 पर स्थिर है। दिल्ली में नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों संख्या बढ़कर 20,13,938 हो गई है। शुक्रवार को 2,321 नमूनों की जांच की गई। देश में एच3एन2 इंफ्लुएंजा के मामलों में अचानक वृद्धि आने के बीच पिछले कई दिनों में यहां कोविड के नए मामले भी तेजी से बढ़े हैं।

अस्पतालों, पॉलीक्लीनिक को जांच तेज करने का निर्देश

इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के मद्देनजर दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों, पॉलीक्लीनिक और औषधालयों को जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। शहर में 30 मार्च से सात अप्रैल तक कोरोना वायरस के 3,800 से अधिक मामले सामने आए हैं।

सूत्रों ने बताया कि विभाग ने अस्पतालों, पॉलीक्लीनिक और औषधालयों को कोविड जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है। एक सूत्र ने कहा, ‘इन स्वास्थ्य केंद्रों से कहा गया है कि बुखार, कफ, बदन दर्द जैसे लक्षण वाले किसी भी मरीज के पहुंचने पर उसकी कोविड जांच कराई जाए, क्योंकि दैनिक मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है।’

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button