बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने स्टेट बैंक में निवेश करने से कर दिया था मना, SBI के पूर्व चेयरमैन का खुलासा

स्टेट बैंक के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार ने राकेश झुनझुनवाला को लेकर कहा कि एक बार शेयर बाजार के इस बिग बुल ने एसबीआई में निवेश करने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि दिग्गज निवेशक झुनझुनवाला ने कहा था कि उन्हें स्टेट बैंक के बुक पर भरोसा नहीं हैं इस कारण वो स्टेट बैंक का शेयर नहीं खरीदते. मनी कंट्रोल डॉट कॉम को दिए एक इंटरव्यू में यह बात खुद रजनीश कुमार ने कही है. उन्होंने कहा कि हालांकि मना करने के महज 18 महीने बाद वे एसबीआई के बड़े निवेशक बन गए. रजनीश ने बताया कि बैंक ने संदेह करने वालों को गलत साबित कर दिया. बता दें कि रजनीश कुमार करीब 4 दशकों तक देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक से जुड़े रहे थे. साल 2021 में उन्हें भारतपे का चेयरमैन बनाया गया था.

मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक तात्कालीन एसबीआई चेयरमैन रजनीश कुमार ने झुनझुनवाला को अपने केबिन में बुलाकर यह बात पूछी कि आप SBI में निवेश क्यों नहीं करते तो बिग बुल ने कहा कि उन्हें एसबीआई के बुक पर भरोसा नहीं इस कारण वो स्टेट बैंक में निवेश नहीं करते. मनी कंट्रोल को दिए इंटरव्यू में पूर्व चेयरमैन ने बताया कि इसके डेढ़ साल बाद जब उनकी मुलाकात झुनझुनवाला से हुई तो उन्होंने पूछा कि क्या अब आप एसबीआई के निवेशक हैं तो उन्होंने कहा इसका हां में जवाब दिया. 

गौरतलब है कि राकेश झुनझुनवाला भारतीय शेयर बाजार के बिग बुल थे. उन्हें भारतीय वॉरेन बफेट के नाम से भी जाना जाता है. दिग्गज निवेशक राकेश झुनझनवाला का बीते साल अगस्त महीने में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उनके निधन के बाद उनके पोर्टफोलियो को उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला संभाललती है. राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का वैल्यू बीते दो सालों में दोगुना हो गया है.

Leave a Comment