mission majnu review kiara advani says superb paisa vasool to sidharth malhotra rashmika mandanna film slt | Mission Majnu Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म को कियारा आडवाणी ने कहा

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की फिल्म मिशन मजनू 20 जनवरी को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होगी. बीते दिनों फिल्म की स्क्रिनिंग रखी गई थी, जिसमें साजिद खान, कियारा आडवाणी सहित कई स्टार्स पहुंचे थे. कियारा ने अपने बॉयफ्रेंड की फिल्म मिशन मजनू की जमकर तारीफ की. फिल्म के बारे में पूछे जाने पर एक्ट्रेस ने कहा कि “शानदार… शानदार” फुल पैसे वसूल है फिल्म…दर्शकों को जरूर देखनी चाहिए. बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. ऐसी खबरे आ रही हैं कि दोनों फरवरी में सात फेरे लेंगे.

ताजा समाचार

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here