भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने सोमवार को एक निजी समारोह में बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी से शादी की. आथिया भी फिल्म अभिनेत्री हैं. इस जोड़े ने पहले अपनी शादी की अफवाहों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया था.

अब केएल राहुल और आथिया सेट्ठी आधिकारिक रूप में पति-पत्नी हो गये हैं. शादी का फंक्शन कथित तौर पर सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में हुआ था.

दोनों काफी दिनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. भारत के मैच में कई बार आथिया सेट्ठी को अपने परिवार के साथ स्टेडियम में देखा गया था. हालांकि मीडिया में दोनों की केमिस्ट्री को लेकर खबरें आते रही हैं.

केएल राहुल को शादी की वजह से ही न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर रखा गया था. वनडे सीरीज में भारत ने न्यूजीलैंड को दोनों शुरुआती मुकाबलों में हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है.

शादी के बाद आथिया सेट्ठी ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट की, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. फोटो में दोनों मंडप में बैठे हुए और फेरे लेते दिख रहे हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ी भी इस पर कमेंट कर रहे हैं.

एक मनमोहक तस्वीर में केएल राहुल अथिया का हाथ चूमते हुए नजर आ रहे हैं और आखिरी तस्वीर उनका क्लोज-अप है. आथिया ने तस्वीरें पोस्ट कर सभी से आशीर्वाद मांगा है.

निजी कार्यक्रम में मेहमान परिवार और सबसे करीबी लोगों ही शामिल हुए. उनमें कृष्णा श्रॉफ, डायना पेंटी, अनुष्का रंजन और पति आदित्य सील और अंशुला कपूर थे. क्रिकेटर ईशांत शर्मा, पत्नी प्रतिमा और वरुण आरोन ने भी शिरकत की.