Showbiz

पहले दिन कितना कमाएगी The Kerala Story और Afwaah? ‘कश्‍मीर फाइल्‍स’ की तरह हो न जाए खेल

सुदीप्‍तो सेन के डायरेक्‍शन में बनी ‘द केरल स्‍टोरी‘ (The Kerala Story) विवादों के बीच शुक्रवार, 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। एक ओर जहां सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्‍ट‍िस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने फिल्‍म पर बैन लगाने की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है, वहीं सेंसर बोर्ड ने 10 कट्स के साथ इसे रिलीज की अनुमति दी है।

केरल में 32000 महिलाओं को मुसलमान बनाने और उन्‍हें आतंकी संगठन ISIS में भर्ती करने के बेबुनियाद दावे के कारण फिल्‍म (The Kerala Story) का खूब विरोध हो रहा है। लेकिन क्‍या इसका असर शुक्रवार को फिल्‍म के ओपनिंग डे कलेक्‍शन पर पड़ेगा? क्‍या एक्‍ट्रेस अदा शर्मा की यह फिल्‍म फिल्‍म ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ जैसा इतिहास दोहरा पाएगी? क्‍योंकि शुक्रवार को ही ‘अफवाह’ और ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्‍सी 3’ भी रिलीज हो रही है। जबकि सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन 2’ (हिंदी) की हालत पहले से पस्‍त है।

इसमें कोई दोराय नहीं है कि ‘द केरल स्‍टोरी’ (The Kerala Story) पर चर्चा खूब हो रही है। केरल में कांग्रेस से लेकर वाम दल और मुस्‍ल‍िम लीग तक इस फिल्‍म का विरोध कर रहे हैं। विपुल अमृत लाल शाह के बैनर तले बनी इस फिल्‍म को ‘प्रोपगेंडा’ बताया जा रहा है। लेकिन बॉक्‍स ऑफिस पर कम से कम ओपनिंग डे पर इसका बहुत असर होता नहीं दिख रहा है।

‘द केरल स्‍टोरी’ (The Kerala Story) का बजट 30 करोड़ रुपये है। ऐसे में इसे हिट होने के लिए भी कम से कम 35-40 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन करना होगा, लेकिन फिलहाल बाजार का जो रुख है, उससे यही लग रहा है कि यह फिल्‍म ओपनिंग डे पर शुक्रवार को 3-5 करोड़ रुपये की ही कमाई कर सकेगी।

यह भी पढ़ें: नई Maruti Eeco ने उड़ाया गर्दा, स्टाइलिश लुक वाली ये 7 Seater कार बनी लोगों की पहली पसंद

खराब ओपनिंग के बाद ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ ने रचा था इतिहास

‘द केरल स्‍टोरी’ के विवाद को देखते हुए ‘The Kashmir Files’ की याद आना स्‍वभाविक है। बीते साल 18 मार्च 2022 को रिलीज हुई विवेक अग्‍नहोत्री की इस फिल्‍म ने भी ओपनिंग डे पर महज 3.36 करोड़ रुपये के कलेक्‍शन से शुरुआत की थी। लेकिन राजनीतिक गहमागहमी बढ़ने के बाद जिस तरह से सिनेमाघरों में ‘जय श्री राम’ और ‘हिंदुस्‍तान जिंदाबाद’ के नारे गूंजने लगे फिल्‍म ने पहले वीकेंड में 26.41 करोड़ रुपये कमाए। तमाम विरोध और ‘प्रोपगेंडा फिल्‍म’ बताए जाने के बावजूद ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर 246.91 करोड़ रुपये का बंपर कलेक्‍शन किया था।

सुदीप्‍तो सेन, अदा शर्मा ने दी फिल्‍म को लेकर सफाई

‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ की चर्चा इसलिए कि बहुत संभव है रिलीज के बाद ‘द केरल स्‍टोरी’ को लेकर ऐसा ही माहौल बन जाए या फिर बना दिया जाए। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो इस‍ फिल्‍म से बहुत उम्‍मीदें करना बेमानी होगी। मेकर्स का कहना है कि उनकी फिल्‍म तीन पीड़‍ित लड़कियों की कहानी है। अदा शर्मा से लेकर विपुल शाह और डायरेक्‍टर सुदीप्‍तो सेन तक सभी विवाद गहराने के बाद एक सुर में यही कह रहे हैं कि फिल्‍म तीन पीड़‍ित लड़कियों की सच्‍ची कहानी पर आधारित है। यह फिल्‍म पीड़‍ितों और इस समस्‍या पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button