Tihar Jail | तिहाड़ जेल से 2.5 महीनों में 348 मोबाइल फोन जब्त, कैदियों में मचा हड़कंप

File Photo

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी स्थित तिहाड़ जेल से बुधवार को जेल प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान जेल नंबर 3 से मोबाइल, चाकू, नशे की चीजें और तार बरामद हुए हैं, जो कैदियों ने अपने पास छिपाकर रखे थे। कैदियों से पूछताछ जारी है। इस बीच जेल प्रशासन ने कड़े कदम उठाने का फैसला किया है। जेल प्रशासन अनुशासन का पालन करेगा और कैदियों पर कड़ी नज़र रखेगा।

जेल के डीजी संजय बेनीवाल ने कहा, “हमने जेल प्रशासन का अनुशासन के साथ पालन करने का निर्णय लिया है। पिछले 2.5 महीनों में हमने 348 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। कल हमने जेल नंबर 3 से 18 मोबाइल बरामद किए। हमारी खुफिया टीम और पुलिस अधीक्षकों ने छापेमारी करने का फैसला किया है।”

उन्होंने कहा, “यह आपराधिक दुनिया के लिए एक अच्छा संदेश है कि अब तिहाड़ में कानून व्यवस्था पक्की है। इससे जेल के कैदियों को रोजगार और कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने में मदद मिलेगी ताकि वे समाज में रचनात्मक योगदान दे सकें।”

Leave a Comment