सर्जिकल स्ट्राइक पर बवाल, राहुल गांधी ने दिग्विजय के बयान से किया किनारा

भाजपा ने कांग्रेस और दिग्विजय पर बोला हमला

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अपनी नफरत में अंधी हो गई है और उसने सशस्त्र बलों का अपमान किया है. भाजपा ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि इस तरह की टिप्पणियों से यह प्रदर्शित होता है कि देश में की जा रही राहुल गांधी नीत पदयात्रा सिर्फ नाम की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ है, जबकि वह और उनकी पार्टी के सहकर्मी देश तोड़ने के लिए कार्य कर रहे हैं. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया, यह असल में ‘भारत तोड़ो’ यात्रा है. उन्होंने कहा, यदि वे सशस्त्र बलों के खिलाफ बोलेंगे, तो भारत बर्दाश्त नहीं करेगा.

ताजा समाचार

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here