National

मांगो को लेकर ग्राम पंचायत मनरेगा मेट महासंघ के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

भोपाल, 21 अगस्त (आमिर आबिद खान)। अपनी मांगों को लेकर ग्राम पंचायत मनरेगा मेट महासंघ के कर्मचारियों ने शिवराज सरकार के खिलाफ भोपाल के नीलम पर्क में एकत्र होकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल है।

MNREGA MET federation

भोपाल के नीलम पार्क में ग्राम पंचायत महासंघ द्वारा शिवराज सरकार के खिलाफ मनरेगा मेट महासंघ वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को लेकर महासंघ के कर्मचारी धरने पर बैठे हैं। ग्राम पंचायत मनरेगा के अध्यक्ष ने बताया कि हम पहले भी कई बार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई है। बता दें की 2012-13 में भी मनरेगा मेट के कर्मचारियों द्वारा भी प्रदर्शन किया जा चुका है, और आज भी वह अपनी मांगों को लेकर लगभग 5 से 6000 हज़ार कर्मचारी धरने पर बैठे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button