Marathon Rally: 7 शहर, 36 घंटे और 5300 किमी का सफर… PM Modi सोमवार से शुरू करेंगे मैराथन यात्रा

PM Modi Marathon Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पूरा देश बिना थके और बिना रुके काम करने वाले नेता के रूप में जानता है। एक बार फिर उनके दौरे का शेड्यूल (PM Modi Schedule) सामने आया है।

पीएम मोदी 24 और 25 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे (PM Modi Marathon Rally) पर अलग-अलग राज्यों में जाएंगे। वे उत्तर में दिल्ली से शुरू होकर सबसे पहले मध्य भारत यानी मध्य प्रदेश की यात्रा करेंगे। उसके बाद वे दक्षिण में केरल जाएंगे और फिर पश्चिम में केंद्र शासित प्रदेश दादर नगर हवेली में उनका प्रवास होगा। अंत में पीएम दिल्ली वापस लौटेंगे। पीएम 36 घंटे में सात शहरों में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 72 साल के हैं। उनकी सक्रियता के चर्चे अक्सर सुनने को मिलते रहते हैं। पीएम मोदी 24 अप्रैल की सुबह एक बार फिर बिजी शेड्यूल वाली एक यात्रा (PM Modi Marathon Rally) शुरू करेंगे। वे लगभग 500 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए दिल्ली से खजुराहो तक की यात्रा करेंगे।

यह भी पढ़ें: Coin Car Viral: सिक्कों से ढक दी पूरी कार! वीडियो देख लोग बोले- Swift Dzire को बुलेट प्रूफ बना दिया

खजुराहो से वो रीवा जाएंगे, जहां राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उसके बाद वे आने-जाने की यात्रा में लगभग 280 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए वापस खजुराहो आएंगे। खजुराहो से वे युवम कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए लगभग 1700 किलोमीटर की हवाई दूरी तय करते हुए कोच्चि (केरल) जाएंगे।

केरल से जाएंगे सिलवासा, फिर सूरत से दिल्ली…

अगली सुबह प्रधानमंत्री करीब 190 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए कोच्चि से तिरुवनंतपुरम की यात्रा करेंगे। यहां वे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे और विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

यहां से वे सूरत (गुजरात) होते हुए सिलवासा (दादर और नगर हवेली की राजधानी) जाएंगे, जो करीब 1570 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। वहां वे NAMO मेडिकल कॉलेज का दौरा करेंगे और विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे देवका सीफ्रंट के उद्घाटन के लिए दमन जाएंगे, जिसके बाद वे करीब 110 किलोमीटर की दूरी तय कर सूरत जाएंगे। सूरत से वे 940 किलोमीटर दूर वापस दिल्ली जाएंगे।

36 घंटे में 5300 किमी की यात्रा करेंगे मोदी

पावर पैक शेड्यूल में पीएम करीब 5300 किलोमीटर की चौंका देने वाली हवाई यात्रा करेंगे। देखा जाए तो भारत की लंबाई उत्तर से दक्षिण तक करीब 3200 किलोमीटर है। यह सारी यात्रा सिर्फ 36 घंटे में पूरी की जाएगी।

Leave a Comment