जोशीमठ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार, जानें ताजा अपडेट

जोशीमठ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है. इससे पहले मुद्दे पर फौरन दखल देने की मांग को लेकर याचिका दायर करने वाले वकील से सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि वे मंगलवार को सर्वोच्च अदालत के समक्ष अपनी बात रखें.

आपको बता दें कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने याचिका दाखिल की थी. सीजेआइ जस्टिस डीवाइ चंद्रचूड़ की पीठ ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की ओर से पेश हुए वकील परमेश्वर नाथ मिश्रा से उक्त बातें कहीं. वकील परमेश्वर नाथ ने याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया था, जिस पर पीठ ने उन्हें प्रक्रिया का पालन करने और मंगलवार को फिर से उल्लेख करने के लिए कहा था.

होटल मलारी इन को गिराया जाएगा

मणिकांत मिश्रा (SDRF कमांडेंट) ने कहा कि होटल मलारी इन को गिराया जाएगा. इसे चरणबद्ध तरीके से गिराया जाएगा. ये होटल टेड़े हो गए हैं. इसे तोड़ना जरूरी है क्योंकि इसके नीचे भी कई घर और होटल हैं और अगर ये ज्यादा धंसेगा तो कभी भी गिर सकता है. CBRI के एक्सपर्ट आ रहे हैं वेअधिक तकनीकी जानकारी देंगे.

Leave a Comment