Sports

Ind vs Aus Live Score: मैच जीतने के लिए करना होगा ये काम, टॉस के वक्त कप्तान रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा

Ahmedabad: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला (Ind vs Aus Live Score) खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही वनडे वर्ल्ड कप 2003 का फाइनल मुकाबला खेला गया था। तब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बाजी मारी थी।

रोहित ने कही ये बात 

रोहित शर्मा ने कहा कि मैं पहले बल्लेबाजी ही करता। पिच अच्छी लग रही है। यह बड़ा गेम है। यह आश्चर्यजनक होने वाला है, जब भी हम यहां खेलते हैं। फैंस बड़ी संख्या में आते हैं। क्रिकेट के आयोजन का सबसे बड़ा मौका। हमें अच्छा करना है और शांत रहना है। फाइनल में टीम की कप्तानी करना सपना सच होने जैसा है। मुझे पता है कि हमारे सामने क्या है? हमें अच्छा खेलने और रिजल्ट हासिल करने की जरूरत है। आपको मैदान पर सही फैसले लेने होंगे। यह कुछ ऐसा है जो हमने पिछले 10 मैचों में लगातार किया है। हम सेम टीम से खेल रहे हैं।

पैट कमिंस ने टॉस के वक्त कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। सूखा विकेट लग रहा है। ओस एक अहम फैक्टर है। इसलिए बल्लेबाजी करना बेहतर हो जाता है। टूर्नामेंट की कठिन शुरुआत हुई थी। लेकिन उसके बाद से वास्तव में कोई गलती नहीं हुई है। यह सब पूरी तरह से व्यवस्थित है। हमने इन लोगों के साथ बहुत खेला है। प्लेइंग इलेवन सेमीफाइनल जैसी ही होगी।

भारत ने इस एडिशन नहीं हारा एक भी मैच 

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 (Ind vs Aus Live Score) में कमाल का प्रदर्शन किया है। भारत ने लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने जरूर शुरुआती दो मैच हारे थे, लेकिन बाद में टीम में लय पकड़ ली। ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार और भारत ने दो बार वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है।

(Ind vs Aus Live Score) दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

Related Articles

Back to top button