National

Bank News: निबटा लें बैंक से जुड़े सभी काम-काज, चार दिन रहेंगे बंद

Bank Strike News: जनवरी के महीने में सभी बैंक 4 दिनों तक बंद रखे जाएंगे. ऐसे में अगर आप बैंक सम्बन्धी किसी भी तरह के परेशानी से बचना चाहते हैं तो अपने बैंक से जुड़े सभी काम जल्द से जल्द निबटा लें. सामने आयी रिपोर्ट्स से पता चलता है कि यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियंस ने प्रबंधन के आश्वासन के बाद भी लंबित मांगों पर अबतक सकारात्मक या उचित कार्यवाही नहीं की है. जिस वजह से 30 और 31 जनवरी को अखिल भारतीय बैंक हड़ताल का आह्वान किया है. बता दें 26 से लेकर 31 जनवरी के बीच सभी बैंक बंद रहेंगे और केवल 27 तारीख को ही आपको यह बैंक खुले हुए मिलेंगे. ऐसे में किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए जितनी जल्दी हो सके अपने बैंकों से जुड़े सभी जरूरी काम निबटा लें.

दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का किया आह्वान

बैंक यूनियनों के संयुक्त मंच ने 30 और 31 जनवरी को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. बैंक यूनियन के एक नेता ने आज अपने एक बयान में बताया कि 11वें वेतन समझौते सहित विभिन्न मांगों पर दबाव बनाने के लिए हड़ताल की जा रही है. बैंक कर्मचारियों का 11वां वेतन समझौता भारतीय बैंक संघ और बैंकिंग क्षेत्र के मजदूर संघों के संयुक्त मंच यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बीच 11 नवंबर, 2020 को हुआ था.

राज्य संयोजक महेश मिश्रा ने कही यह बात

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के राज्य संयोजक महेश मिश्रा कहा कि समझौते से जुड़े मु्द्दों, बैंकों में सप्ताह में पांच कार्यदिवस, पदोन्नति और वेतन और पेंशन निर्धारण जैसी मांगें अधूरी पड़ी हैं. उन्होंने कहा कि- संयुक्त मंच पिछले 28 महीनों से बाकी मुद्दों को हल करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन भारतीय बैंक संघ ने कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी है. मिश्रा ने दावा किया कि 30 और 31 जनवरी को दो दिवसीय हड़ताल में देश के सभी बैंकों के दस लाख कर्मचारी और अधिकारी शामिल होंगे. (वेब वार्ता इनपुट के साथ)

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button