Business

Hyundai Motor India: 2022 के आखिरी महीने में 18% से ज्यादा बढ़ी हुंदै कार की सेल

Hyundai Motor India Sales Report: वाहन विनिर्माता कंपनी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की कुल बिक्री दिसंबर में 18.2 प्रतिशत बढ़कर 57,852 इकाई रही. कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी. एचएमआईएल ने एक बयान में कहा कि उसने दिसंबर, 2021 में 48,933 इकाइयां बेची थीं.

कंपनी की घरेलू बिक्री दिसंबर, 2022 में 20.2 प्रतिशत बढ़कर 38,831 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 32,312 इकाई रही थी. समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का निर्यात भी 14.4 प्रतिशत बढ़कर 19,021 इकाई हो गया.

एचएमआईएल ने कहा कि कैलेंडर वर्ष 2022 में कंपनी की घरेलू बिक्री 9.4 प्रतिशत बढ़कर 5,52,511 इकाई के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. कंपनी ने वर्ष 2021 में 5,05,033 इकाइयों की घरेलू बिक्री की थी. वर्ष 2022 के समूचे साल में कंपनी की कुल बिक्री 10.3 प्रतिशत बढ़कर 7,00,811 इकाई रही. यह इसके एक साल पहले 6,35,413 इकाई रही थी.

एचएमआईएल के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी ने उपभोक्ताओं के रुझान के अनुरूप एक मजबूत उत्पाद पोर्टफोलियो पेश करते हुए अपनी उच्चतम घरेलू बिक्री दर्ज की है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button