Tata Group को ऊंचाइयों पर ले जानेवाले RK Krishnakumar नहीं रहे, भावुक होकर Ratan Tata ने कही यह बात

Ratan Tata Tribute To RK Krishnakumar: टाटा समूह के दिग्गज और टाटा संस के पूर्व निदेशक आरके कृष्णकुमार का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में निधन हो गया. उन्होंने 84 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. कृष्णकुमार को रतन टाटा के भरोसेमंद सहयोगियों में से एक माना जाता था. केरल में जन्मे कृष्णकुमार ने समूह में कई पदों पर काम किया था, जिसमें इसकी आतिथ्य शाखा ‘इंडियन होटल्स’ के प्रमुख का पद भी शामिल था. वह 84 वर्ष के थे. अधिकारियों ने कहा कि ‘पद्मश्री’ से सम्मानित कृष्णकुमार को रविवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित उनके घर पर दिल का दौरा पड़ा.

अपने सहयोगी को याद करते हुए रतन टाटा ने कहा, मेरे दोस्त और सहयोगी श्री आरके कृष्णकुमार के निधन पर मुझे जो दुख हुआ है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. समूह के भीतर और व्यक्तिगत रूप से हमने जो सौहार्दपूर्ण रिश्ते साझा किये, वो हमेशा मुझे याद रहेंगी. वह टाटा समूह के सच्चे सिपाही थे. टाटा समूह और टाटा ट्रस्ट के वफादार हमेशा सभी को बहुत याद आएंगे.

टाटा संस के वर्तमान अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने भी टाटा समूह में कृष्णकुमार के ‘विशाल योगदान’ को याद करते हुए शोक व्यक्त किया. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ट्वीट किया कि थलास्सेरी में जन्मे कृष्णकुमार ने राज्य के साथ समूह के संबंधों को मजबूत करने में मदद की. मुख्यमंत्री ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. केके नाम से मशहूर आरके कृष्णकुमार Sir Dorabji Tata Trust और Ratan Tata Trust के ट्रस्टी भी थे, जिनकी टाटा संंस में 66 फीसदी हिस्सेदारी है. (वेब वार्ता इनपुट के साथ)

Leave a Comment