Business

IRCTC Tour Package: पुरी समेत ओडिशा के प्रमुख स्थानों का करें दर्शन, जानिए क्या है आईआरसीटीसी का खास ऑफर

IRCTC Divine Tour Package: नया साल आ चुका है. ऐसे में अगर आप ओडिशा घूमने और यहां के प्रमुख स्थानों पर जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. क्योंकि नये साल के मौके पर आईआरसीटीसी अपने यात्रियों को खास ऑफर दे रहा है. आईआरसीटीसी के इस खास ऑफर का नाम डिवाइन पुरी टूर पैकेज है. इसमें ओडिशा के कई प्रमुख स्थानों की सैर कराई जाएगी. जिन स्थानों की सैर कराई जाएगी उनमें पुरी, चिल्का, कोणार्क और भुवनेश्वर शामिल है.

डिवाइन पुरी टूर पैकेज के तहत ओडिशा के पुरी, चिल्का, कोणार्क और भुवनेश्वर की यात्रा शामिल होगी. टूर की अवधि 3 रातें और 4 दिन हैं. जो लोग घूमने के शौकीन हैं वो 8 फरवरी 2023 से 22 फरवरी 2023 तक ऑफर का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें 29,600 रुपये चुकाना होगा.

पैकेज में क्या-क्या होगा शामिल: दिल्ली से पुरी और पुरी से वापस दिल्ली पैकेज में दिल्ली से पुरी और पुरी और दिल्ली पर हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी. उड़ान के दौरान भोजन मिलेगा. हालांकि, एयरलाइन के निर्धारित मेनू के अनुसार भोजन मिलेगा. 

वहीं, शेयरिंग के आधार पर ए/सी वाहन द्वारा यात्रा कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. तीन सितारा श्रेणी के मिलान वाले होटलों में अच्छी तरह से नियुक्त एसी कमरों में ठहरने का इंतजाम किया जाएगा. 3 नाश्ता और 3 रात का खाना दिया जाएगी. ऑफर के तहत जीएसटी और अन्य सभी कर लागू हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button