Showbiz

KBC 15 में अमिताभ बच्चन ने 25 लाख के लिए पूछा इतिहास का बेहद कठिन सवाल, क्या आपको पता है जवाब

नई दिल्ली: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीजन चल रहा है। शो में कई कंटेस्टेंट शानदार तरीके से प्रदर्शन करते हुए बड़ी धनराशि जीत रहे हैं। अभी तक शो को एक करोड़ रुपये की धनराशि अपने नाम करने वाला दो कंटेस्टेंट मिला चुके हैं। इस लिस्ट में जसकरन और जसनिल का नाम शामिल है। बुधवार को अमिताभ बच्चन ने अंबाला, हरियाणा से आए कंटेस्टेंट जीतेंद्र कुमार के साथ मजेदार गेम खेला। सीनियर अकाउंटेंट के पद पर नौकरी करने वाले जीतेंद्र 1 करोड़ के नजदीक तक पहुंच गए।

12 लाख 50 हजार का सवाल

1799 में सेरिंगपट्टनम की घेराबंदी के बाद, ब्रिटिश सैनिकों को एक पदक दिया गया था जिसमें एक शेर किस जानवर को रौंद रहा था?

ऑप्शन्स

A. घोड़ा

B. बाघ

C. बारहसिंगा

D. हाथी

सही जवाब- B. बाघ

ये सवाल जीतेंद्र कुमार को शायद खेल से बाहर का रास्ता दिखा देता, क्योंकि उन्हें ऑप्शन C ही सही लग रहा था। लेकिन जीतेंद्र ने ऐन मौके पर ऑडियंस पोल लाइफ लाइन ली। जब जनता ने B को बहुमत दिया तो जीतेंद्र ने भी जनता से साथ जाना चुना और वह 12 लाख 50 हजार जीत गए।

Related Articles

Back to top button