National

चीन के खिलौने बनाने वाली 160 कंपनियों को नहीं मिला क्वालिटी सर्टिफिकेशन, जानें क्या है कारण

Chinese Toy Manufacturing Companies: सरकार ने कहा कि उसने भारत में खिलौने बेचने वाली करीब 160 चीनी कंपनियों को अभी तक अनिवार्य क्वालिटी सर्टिफिकेट जारी नहीं किया है. यह देरी कोविड-19 महामारी के चलते हुई है. भारत ने जनवरी 2021 से ही देश में खिलौनों की बिक्री के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) से ‘आईएसआई’ गुणवत्ता प्रमाणपत्र लेना अनिवार्य कर दिया है.

बीआईएस (BIS) के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी ने संवाददाताओं से कहा- चीन की लगभग 160 खिलौना कंपनियों ने पिछले दो वर्षों में बीआईएस क्वालिटी सर्टिफिकेशन के लिए आवेदन किया है. हमने अभी तक कोविड-19 महामारी के मद्देनजर उन्हें प्रमाणपत्र जारी नहीं किया है. आम तौर पर बीआईएस क्वालिटी सर्टिफिकेट को कारखानों के निरीक्षण के बाद जारी किया जाता है. उन्होंने कहा कि महामारी संबंधी पाबंदियों और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण बीआईएस के अधिकारी चीन का दौरा नहीं कर सके.

तिवारी ने चीनी खिलौना कंपनियों के बारे में कहा- उन्होंने हमें निरीक्षण के लिए आमंत्रित नहीं किया और हम भी महामारी के कारण चीन नहीं जा सके. उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में बीआईएस ने 29 विदेशी खिलौना विनिर्माताओं को क्वालिटी सर्टिफिकेट दिए हैं जिनमें 14 वियतनाम से संबंधित हैं. इस दौरान बीआईएस ने 982 भारतीय खिलौना विनिर्माताओं को भी क्वालिटी सर्टिफिकेट जारी किए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button