National

Chandigarh: ड्राइवर ने किया एलान इंडिया वर्ल्ड कप जीती तो सवारियों को दे ये सुविधा….

Chandigarh: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वर्ल्ड कप (World Cup) का फाइनल मैच खेला जा रहा है। इस मैच को लेकर देशभर में दीवानगी दिखाई दे रही है और युवाओं में खूब उत्साह नजर आ रहा है। इस बीच चंडीगढ़ के एक ऑटो ड्राइवर ने ऐलान किया है कि भारत अगर वर्ल्डकप जीतता है तो उनका ऑटो 5 दिन फ्री में चलेगा और किसी सवारी से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। ऑटो ड्राइवर अनिल कुमार ने कहा, ‘हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मैं 5 दिनों के लिए मुफ्त सवारी की पेशकश करूंगा। भारत आज जीतेगा।’

World Cup Final दोनों टीमों के बीच हो रहा रोमांचक मुकाबला

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया साल 2023 में दूसरी बार किसी आईसीसी इवेंट्स के खिताबी मुकाबले में एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरे हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में दोनों टीमों की भिड़ंत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रही है।

रोहित शर्मा की कप्तानी में जहां भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने अब तक इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और जिस तरह से मैदान पर खेल दिखाया है उसका दबाव विरोधी टीमों पर साफतौर पर देखने को मिला है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले 2 मैचों में हार के बाद जीत की पटरी पर लौटते हुए लगातार आठ मैचों में जीत हासिल की और फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया। फाइनल में दोनों ही टीमों की कोशिश पहले 10 ओवरों में ही मैच पर अपनी पकड़ को बनाना होगा।

World Cup 2023 Final Ind vs Aus Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों ने अपनी प्‍लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में (ICC World Cup 2023 Final) भारत अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रहा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मैच गंवाए हैं।

वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus live score) के बीच हुए मैचों की आंकड़ों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में 13 बार आमने-सामने हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 बार जीत हासिल की है, जबकि भारत ने 5 मैच जीते हैं।

IND vs AUS Playing 11

भारत की प्‍लेइंग 11 – रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज।

ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग 11 – ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्‍टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, जोश इंग्लिस, पैट कमिंस (कप्‍तान), मिचेल स्‍टार्क, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।

IND vs AUS Final: अरविंद केजरीवाल ने दी शुभकामनाएं

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय टीम को वर्ल्‍ड कप 2023 फाइनल के लिए शुभकामनाएं दी हैं। केजरीवाल ने अपने आधिकारिक एक्‍स अकाउंट पर भारतीय टीम की फोटो शेयर करने के साथ कैप्‍शन लिखा, भारतीय टीम को वर्ल्‍ड कप फाइनल के लिए शुभकामनाएं। अपनी ताकत दिखाओ, अपना सर्वश्रेष्‍ठ खेलो, जीत की लय बरकरार रखो और इतिहास बनाओ। पूरा देश आपके साथ खड़ा है।

Related Articles

Back to top button