MP Election Dates 2023: मध्य प्रदेश में चुनाव आयोग (Election Commission) ने विधानसभा चुनाव (MP Election Date) की तारीखों का ऐलान कर दिया है और इस घोषणा के साथ प्रदेश में आदर्श आचार संहिता (Code of Conduct) भी लागू हो गई है। चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता में बताया कि प्रदेश में एक ही चरण में चुनाव कराए जाएंगे। 17 नवंबर को वोटिंग होगी, वहीं 3 दिसंबर को रिजल्ट (MP Election Result) घोषित किया जाएगा।
चुनाव की तारिख घोषित करते हुए सीईसी राजीव कुमार ने कहा, एक स्वस्थ लोकतांत्रिक राजनीति के लिए, हम सभी से सहयोग करने और निर्धारित मापदंडों और दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह करते हैं। ECI का प्रयास सभी संबंधितों के लिए समान अवसर के बीच स्वतंत्र, निष्पक्ष शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करना है। ECI उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेगा।
ये है मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल:
- राजपत्र अधिसूचना जारी होने की तिथि-21 अक्टूबर, 2023 (शनिवार)
- नामांकन करने की अंतिम तिथि-30 अक्टूबर, 2023 (सोमवार)
- नामांकन की जांच की तिथि-31 अक्टूबर, 2023 (मंगलवार)
- उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि-2 नवंबर, 2023 (गुरुवार)
- मतदान की तिथि-17 नवंबर, 2023 (शुक्रवार)
- वोट काउंटिंग डेट-3 दिसंबर, 2023 (रविवार)
- वह तारीख जिसके पहले चुनाव पूरा हो जाएगा-5 दिसंबर, 2023 (मंगलवार)
SCHEDULE OF #MadhyaPradesh Legislative Assembly Election . Details 👇#ECI #AssemblyElections2023 #MCC #ElectionSchedule pic.twitter.com/u1Xnl4S8Nv
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) October 9, 2023
64 हजार 523 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान
मतदान के लिए प्रदेश में 64 हजार 523 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सब कम मतदाता बालाघाट विधानसभा के सोनेवानी मतदान केंद्र पर 42 हैं। सर्वाधिक 407 मतदान केंद्र सिवनी जिले के लखनादौन विधानसभा क्षेत्र और सबसे कम इंदौर जिले के इंदौर तीन विधानसभा क्षेत्र में 193 हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में 17 हजार 70 मतदान केंद्र संवेदनशील थे। पिछले चुनाव में सर्वाधिक मतदान रतलाम जिले के सैलाना विधानसभा क्षेत्र में 89.13 प्रतिशत हुआ था। जबकि सबसे 52.84 प्रतिशत मतदान आलीराजपुर के जोबट विधानसभा में हुआ था।