Sports

AFG vs AUS: अफगानी बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, तोड़ दिया विराट का ये बड़ा रिकॉर्ड

Mumbai: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मुकाबले में अफगानिस्तान (AFG vs AUS) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर बनाया। इस दौरान अफगानिस्तान के एक युवा बल्लेबाज ने शतकीय पारी खेली। ये पहला मौका था जब अफगानिस्तान के किसी बल्लेबाज ने शतक जड़ा। इस शतक के साथ ही इस खिलाड़ी ने विराट कोहली का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट कोहली ने ये रिकॉर्ड 2011 वर्ल्ड कप में बनाया था।

अफगानी बल्लेबाज का ऐतिहासिक शतक 

अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने ऑस्ट्रेलिया (AFG vs AUS) के खिलाफ एक ऐतिहासिक पारी खेली। उन्होंने 143 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 129 रन बनाए। वह वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बने। जादरान वनडे वर्ल्ड कप में शतक बनाने वाले चौथे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए। इससे पहले वर्ल्ड कप में शतक जड़ने के मामले में विराट कोहली चौथे सबसे युवा खिलाड़ी थे। जादरान ने 21 साल और 330 दिन की उम्र में यह कारनामा किया। वहीं, विराट ने 22 साल और 106 दिन की उम्र में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था।

वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी 

पॉल स्टर्लिंग – 20 साल, 196 दिन

रिकी पोंटिंग – 21 साल, 76 दिन

अविष्का फर्नांडो – 21 साल, 87 दिन

इब्राहिम जादरान – 21 साल, 330 दिन

विराट कोहली – 22 साल,  106 दिन

वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ी पारी

    1. 129* – इब्राहिम जादरान बनाम ऑस्ट्रेलिया
    2. 96 – समीउल्लाह शिनवारी बनाम स्कॉटलैंड
    3. 87 – इब्राहिम जादरान बनाम पाकिस्तान
    4. 86 – इकराम अलीखिल बनाम वेस्टइंडीज
    5. 80 – हशमतुल्लाह शाहिदी बनाम भारत
    6. 80 – रहमानुल्लाह गुरबाज बनाम इंग्लैंड

अफगानिस्तान ने बनाया बड़ा स्कोर 

इस मैच में अफगानिस्तान (AFG vs AUS) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए। इब्राहिम जादरान के अलावा राशिद खान ने 18 गेंदों में 35 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, अजमतुल्लाह ओमरजई ने 22 और मोहम्मद नबी ने 12 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। जबकि मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और  एडम जंपा को 1-1 कामयाबी मिली।

Related Articles

Back to top button