Sports

ODI World Cup फाइनल की जिम्मेदारी इन अंपायरों को मिली, जानें सभी के नाम

Mumbai: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup) का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। इस मैच का आयोजन दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया 20 सालों के बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेल रहे हैं। जहां दोनों ही टीमें 48 मैचों के बाद वर्ल्ड खिताब से सिर्फ एक कदम दूर होंगी। भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए फेवरेट मानी जा रही है। हालांकि वे पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हल्के में लेने की भूल नहीं करेंगे। इसी बीच आईसीसी ने वर्ल्ड कप फाइनल मैच के लिए सभी अंपायर के नामों का ऐलान कर दिया है।

इन अंपायरों को मिली जिम्मेदारी

ICC ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup) के फाइनल मैच में अंपायरिंग के लिए रिचर्ड केटलबोरो, रिचर्ड इलिंगवर्थ और जोएल विल्सन को नामित किया है। रविवार, 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले में जिम्बाब्वे के एंडी पाइक्रॉफ्ट मैच रेफरी होंगे। इंग्लिश अंपायर रिचर्ड केटलबोरो और रिचर्ड इलिंगवर्थ को मैदानी अंपायर के रूप में नामित किया गया है, जबकि त्रिनिदाद और टोबैगो के जोएल विल्सन के पास थर्ड अंपायर की जिम्मेदारी होगी। जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर एंडी पाइक्रॉफ्ट फाइनल में मैच रेफरी के रूप में मौजूद होंगे।

इन दो अंपायर के साथ सही नहीं रहा है टीम इंडिया का इतिहास

रिचर्ड केटलबोरो और रिचर्ड इलिंगवर्थ दोनों ने 2019 में भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मुकाबले में अंपायरिंग की थी। जहां टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि रिचर्ड इलिंगवर्थ 15 नवंबर को मुंबई में 2023 सेमीफाइनल मुकाबले में कीवीज पर भारत की जीत के दौरान ऑन-फील्ड अंपायरों में से एक थे। केटलबोरो ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत के नितिन मेनन के साथ अंपायरिंग की थी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले सेमीफाइनल मैच में जोएल विल्सन तीसरे अंपायर थे और एंडी पाइक्रॉफ्ट मैच रेफरी थे। इलिंगवर्थ पिछले दो वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी अंपायर पैनल का हिस्सा रहे हैं और 1992 में उपविजेता रही इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे।

केटलबोरो ने 2015 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल में भी अंपायरिंग की थी। केटलबोरो ने इस विश्व कप में श्रीलंका बनाम नीदरलैंड खेल के दौरान अपने 100वें वनडे मैच में अंपायरिंग की और इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ अधिकारियों में से एक के रूप में प्रतिष्ठा बनाई। केटलबोरो और इलिंगवर्थ दोनों को 2019 में एक ही दिन आईसीसी के इंटरनेशनल अंपायरों की लिस्ट में शामिल किया गया था और दोनों ने अपने शानदार करियर में अंपायर ऑफ द ईयर पुरस्कार जीता।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup) फाइनल मैच के अंपायर और रेफरी:

    • ऑन-फील्ड अंपायर: रिचर्ड केटलबोरो (इंग्लैंड) और रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड)
    • तीसरा अंपायर: जोएल विल्सन (त्रिनिदाद और टोबैगो)
    • चौथा अंपायर: क्रिस्टोफर गैफनी (न्यूजीलैंड)
    • मैच रेफरी: एंडी पायक्रॉफ्ट (जिम्बाब्वे)

Related Articles

Back to top button