Sports

India Qualifies for Super 4: रोहित- गिल का गरजा बल्ला, नेपाल को पस्त कर टीम इंडिया ने कटाया सुपर 4 का टिकट

Pallekal: रोहित शर्मा और शुभमन गिल की धमाकेदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्षा बाधित मुकाबले में नेपाल को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 10 विकेट से रौंदकर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर 4 में जगह बना ली. 23 ओवर में रखे गए 143 रन के संशोधित लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 21.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 147 रन बनाए. रोहित शर्मा ने नाबाद 74 रन बनाए जबक शुभमन गिल ने नाबाद 67 रन की पारी खेली.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय ओपनिंग जोड़ी रोहित और गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने मनचाहे शॉट्स लगाए. रोहित और गिल ने पहले विकेट के लिए 147 रन जोड़े. रोहित ने 59 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्के लगाए जबकि गिल ने 62 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्का लगाया. ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान की टीमों ने सुपर 4 का टिकट कटाया.

नेपाल ने 48. 2 ओवर में 230 रन बनाए
इससे पहले ओपनर आसिफ शेख के अर्धशतक और सोमपाल कामी की आकर्षक पारी की मदद से नेपाल ने 48.2 ओवर में 230 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. नेपाल को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद आसिफ शेख (97 गेंदों पर 58 रन) और कुशाल भुर्तेल (25 गेंदों पर 38 रन) ने शुरू में मिले जीवनदान का फायदा उठाकर पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े. निचले क्रम में सोमपाल ने 56 गेंदों पर 48 रन का उपयोगी योगदान किया.

जडेजा ने 40 रन देकर 3 विकेट लिए
भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 40 रन देकर 3 विकेट लिए, लेकिन दूसरे स्पिनर कुलदीप यादव (10 ओवर में 34 रन) को कोई सफलता नहीं मिली. तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज ने 61 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पंड्या को एक-एक विकेट मिला. भारत के पास मैच की पहली सात गेंदों पर ही नेपाल के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का मौका था लेकिन शमी की पारी के पहले ओवर की अंतिम गेंद पर श्रेयस अय्यर ने भुर्तेल का कैच छोड़ा जबकि सिराज की पहली गेंद पर विराट कोहली ने आसिफ का आसान कैच टपकाया. भुर्तेल को इशान किशन ने भी जीवनदान दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button