amul md r s sodhi resigned jayen mehta took temporary charge sbh

Amul MD Resignation: Amul के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) आर एस सोढ़ी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें सोढ़ी पिछले चार साल से एक्सटेंशन पर थे. उनके जाने के बाद कंपनी ने फिलहाल उनके जगह पर जयेन मेहता को नियुक्त किया है. लेकिन, अमूल के एमडी के पद पर फुल टाइम नियुक्ति कुछ महीनों बाद की जाएगी. इस खबर की पुष्टि खुद गांधीनगर मधुर डेरी के चेयरमेन शंकरसिंह राणा ने की. आर एस सोढ़ी को बदलने का यह फैसला गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन की बोर्ड बैठक के दौरान ली गयी. अगर आप नहीं जानते तो बता दें अमूल ब्रैंड को ही ऑपरेट करने वाली किसान सहकारी संस्थान है.

ताजा समाचार

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here