Sports

T20I Cricket | आज Rohit Sharma का ‘यह’ रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं श्रीलंका के कप्तान Dasun Shanaka, जानिए T20I Cricket का ‘वह’ कीर्तिमान

Rohit Sharma and Dasun Shanaka

-विनय कुमार

आज, 7 जनवरी को राजकोट के मैदान में Sri Lanka vs India T20I Series, 2023 के तीसरे और अंतिम मैच में जबरदस्त जंग होगी। जो जीतेगा, वह सीरीज जीत जाएगा। आज के मैच में भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कीर्तिमान रिकॉर्ड खतरे में है, क्योंकि, श्रीलंका के दासुन शनाका (Dasun Shanaka) उस रिकॉर्ड को तोड़ कर नई मिसाल कायम कर सकते हैं।

दासुन शनाका को आज चाहिए बस इतने रन

T20I Cricket का इतिहास बताता है कि भारत और श्रीलंका के बीच अब तक खेले गए कुल मैचों में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेले अपने कुल 19 मैचों की 17 पारियों की बल्लेबाज़ी में 24.17 की औसत और 144.21 की स्ट्राइक रेट से 411 रन बनाए हैं। जबकि, श्रीलंका के कप्तान शनाका (Dasun Shanaka Captain Team Sri Lanka vs India T20I Cricket) ने भारत के खिलाफ अपने कुल खेले  21 मैचों की 19 पारियों में 31.30 की औसत और 141.31 की स्ट्राइक रेट से 407 रन बनाए हैं।  आज अगर दासुन शनाका 5 रन बना लेते हैं तो वे रोहित शर्मा का रिकॉड तोड़ देंगे।

गौरतलब है कि इस ताज़ा सीरीज के पुणे में खेले दूसरे मैच में श्रीलंका ने जीत हासिल की थी। उस मैच में शनाका ने 56 रनों की आतिशी पारी खेली थी। उन्होंने 22 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्के की मदद से 52 रन बनाए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button